इंश्योरेंस के नाम पर रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 20 लाख रुपये की ठगी,दो ठग गिरफ्तार

इंश्योरेंस के नाम पर रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 20 लाख रुपये की ठगी,दो ठग गिरफ्तार

जगदलपुर :  इंश्योरेंस के नाम पर रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 20 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का बस्तर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने खुद को एक फर्जी बीमा कंपनी IRDR का अधिकारी बताकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर आनंदराव देशमुख को निशाना बनाया। उन्होंने देशमुख को उनकी बंद पड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी से बड़ी राशि दिलाने का झांसा दिया और अलग-अलग बैंक खातों में कुल 20 लाख रुपये जमा करवा लिए।

ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने कोतवाली थाना जगदलपुर में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शालभ सिन्हा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई जिसने नोएडा में तीन दिनों तक डेरा डालकर आरोपियों की तलाश की। आख़िरकार पुलिस ने दो आरोपियों लवकुश और राहुल कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दोनों आरोपियों को बस्तर लाया जा चुका है और उनके खिलाफ आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े : शराब तस्करी के आरोप में बिहार पुलिस ने घोड़े को बनाया मुजरिम, असली आरोपी फरार









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments