चंद्र गोचर से इन राशियों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़, पढ़े लव राशिफल

चंद्र गोचर से इन राशियों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़, पढ़े लव राशिफल

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जब भी किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में ग्रहों की जगह बदलती है तो उसका असर उनके प्रेम जीवन पर भी पड़ता है। हालांकि राशिफल के जरिए व्यक्ति को पहले ही ये पता चल सकता है कि किस ग्रह से उन्हें लाभ हो रहा है और किसके कारण जीवन में परेशानियां बढ़ेंगी।

वैदिक पंचांग के अनुसार, 18 जून 2025 को दोपहर 1 बजकर 35 मिनट तक आषाढ़ माह की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी, जिसके बाद अष्टमी तिथि का आरंभ होगा। जबकि दोपहर में राहुकाल 12 बजकर 28 मिनट से लेकर 02 बजकर 08 मिनट तक रहेगा। बुधवार को प्रीति योग, आयुष्मान योग और सौभाग्य योग भी बन रहा है। इसके अलावा इस दिन शाम में 6 बजकर 34 मिनट पर चंद्र का मीन राशि में गोचर होगा, जिसका गहरा प्रभाव 12 राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा। चलिए अब जानते हैं 18 जून 2025 के प्रेम राशिफल के बारे में।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

चंद्र गोचर के दौरान विवाहित जातकों का प्रेम जीवन रोमांटिक रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ रोमांस बढ़ेगा, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी। सिंगल लोगों के लिए किसी करीबी रिश्तेदार के घर से विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।

  • उपाय- रात के समय चंद्र देव को जल अर्पित करें।
  • सावधानी- विवादों से दूरी बनाएं।
  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 02
  • लकी दिशा- उत्तर

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

हाल के दिनों में जिन लोगों का ब्रेकअप हुआ है, वो जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। इस समय अपने आप पर और करियर पर ध्यान देना आपके लिए अच्छा रहेगा। विवाहित जातकों को जीवनसाथी संग बातचीत करने का अवसर नहीं मिलेगा। बल्कि पूरे दिन आप घर के काम में बिजी रहेंगे।

  • उपाय- सफेद मिठाई का दान करें।
  • सावधानी- किसी का अपमान न करें।
  • शुभ रंग- संतरी
  • शुभ अंक- 12
  • लकी दिशा- दक्षिण

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

जिन लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, उन्हें साथी से कोई गिफ्ट मिल सकता है। इसके अलावा आपका साथी आपको खुश करने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर भी लेकर जा सकता है। अविवाहित जातकों के लिए पड़ोसियों के घर से रिश्ता आ सकता है।

  • उपाय- घर की उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं।
  • सावधानी- लोन लेने-देने से बचें।
  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 21
  • लकी दिशा- पश्चिम

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

विवाहित जातकों की लव लाइफ पर चंद्र गोचर का मिलाजुला प्रभाव पड़ेगा। दोपहर तक का समय सामान्य रहेगा, लेकिन उसके बाद लव पार्टनर से पुरानी बातों को लेकर अनबन हो सकती है। यदि आपने अपने गुस्से को काबू में रखा तो स्थिति ज्यादा खराब नहीं होगी।

  • उपाय- घर में मनी प्लांट लगाएं।
  • सावधानी- उधार लेना इस समय सही नहीं रहेगा।
  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 22
  • लकी दिशा- उत्तर

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

नए संबंध की शुरुआत करने के लिए 18 जून का दिन शुभ नहीं है। इसलिए सिंगल जातक धैर्य रखें। रिलेशनशिप में मौजूद और विवाहित जातक लव पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे, जिससे रिश्ते में नई ऊर्जा का संचार होगा।

  • उपाय- कपड़ों का दान करें।
  • सावधानी- उधार देने से बचें।
  • शुभ रंग- आसमानी
  • शुभ अंक- 30
  • लकी दिशा- दक्षिण

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

विवाहित जातकों के लिए चंद्र गोचर शुभ है, जिसके प्रभाव से रिश्ते में मजबूती आएगी और जीवनसाथी से दिल की बातें करने का वक्त मिलेगा। हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं या जिनकी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है, उनका साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बन सकता है।

ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष, 18 जून 2025 : आज इन मूलांक वालों को रहना होगा सावधान,देखें मूलांक 1 से 9 तक का आज का अंकफल

  • उपाय- खीर का दान करें।
  • सावधानी- किसी के घर का खाना न खाएं।
  • शुभ रंग- पिंक
  • शुभ अंक- 04
  • लकी दिशा- पश्चिम

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

किसी पुरानी बात को लेकर विवाहित कपल का झगड़ा हो सकता है। ऐसे में तुला राशिवालों को अपने गुस्से और आवेग पर नियंत्रण रखना होगा। सिंगल जातकों की सेहत में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिसके कारण स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा।

  • उपाय- चंद्र देव की पूजा करें।
  • सावधानी- गुस्से को कंट्रोल करें।
  • शुभ रंग- गुलाबी
  • शुभ अंक- 14
  • लकी दिशा- पूर्व

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

जीवनसाथी से विवाद होने की स्थिति बन रही है। इसलिए इस समय विवाहित वृश्चिक राशिवाले जातक अपने शब्दों पर ध्यान दें और हंसी मजाक करने से बचें। सिंगल जातकों का स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा, जिसके कारण भाई-बहन से विवाद हो सकता है।

  • उपाय- घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा रखें।
  • सावधानी- अपने आत्मविश्वास से समझौता न करें।
  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 24
  • लकी दिशा- उत्तर

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, उन्हें अपने रिश्ते पर ध्यान देने की जरूरत है। नहीं तो छोटी-मोटी गलतफहमियों के कारण जल्द ही ये रिश्ता टूट जाएगा। वहीं जिन लोगों की शादी हो चुकी है, शाम तक का समय उनके लिए रोजाना की तरह रहेगा। लेकिन उसके बाद कुछ अच्छा समय साथी और घरवालों के साथ बिताएंगे।

  • उपाय- सुबह-शाम गायत्री मंत्र का जाप करें।
  • सावधानी- किसी को सलाह न दें।
  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 19
  • लकी दिशा- दक्षिण

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

विवाहित जातकों की लव लाइफ में नया मोड़ आएगा। जीवनसाथी संग चल रहे मतभेद खत्म होंगे और दोनों अपने रिश्ते को बचाने के लिए प्रयास करेंगे। सिंगल जातक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें और किसी की बातों में न आएं। खासकर नए लोगों से दोस्ती करने से बचें।

  • उपाय- शिव जी की पूजा करें।
  • सावधानी- चुगली करने से बचें।
  • शुभ रंग- आसमानी
  • शुभ अंक- 03
  • लकी दिशा- पश्चिम

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

विवाहित जातकों का साथी किसी कारण परेशान रहेगा। चिड़चिड़ापन उनके ऊपर हावी रहेगा, जिस कारण आप भी परेशान रहेंगे। इसके अलावा छोटी-मोटी बातों पर तू-तू मैं-मैं भी हो सकती है। इसलिए सतर्क रहें। सिंगल लोगों का दिन रोजाना की तरह भागदौड़ भरा रहने वाला है।

  • उपाय- घर में शिवलिंग की स्थापना करें।
  • सावधानी- अपने आप को बचाने के लिए झूठ न बोलें।
  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 11
  • लकी दिशा- उत्तर

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

अगर आपकी शादी हो चुकी है तो ये दिन आपके लिए हर लिहाज से बढ़िया रहेगा। चंद्र गोचर के सकारात्मक प्रभाव से जीवन में नया मोड़ आएगा और प्रेम जीवन में रोमांस बढ़ेगा। अविवाहित लोगों का किसी खास इंसान के साथ कैंडल लाइट डिनर पर जाने का प्लान बन सकता है।

  • उपाय- चांदी से बनी चीजों का दान करें।
  • सावधानी- किसी के जीवन में दखल न दें।
  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 16
  • लकी दिशा- पूर्व









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments