शिक्षिका के ट्रांसफर से मायूस बच्चे कलेक्ट्रेट पहुंचे,वापस बुलाने की मांग

शिक्षिका के ट्रांसफर से मायूस बच्चे कलेक्ट्रेट पहुंचे,वापस बुलाने की मांग

बालोद : नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर समस्याएं सामने आने लगी हैं। डौंडी ब्लॉक के ग्राम गुजरा में स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका ललिता कंवर के तबादले से नाराज स्कूली बच्चे अपने पालकों के साथ आज अपनी शिकायत लेकर स्कूल ड्रेस में ही कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए।

भावुक बच्चों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैडम बहुत अच्छा पढ़ाती थीं, हमसे प्यार से बात करती थीं और उनके जाने के बाद स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही है। एक छात्रा ने तो खाना तक छोड़ दिया और मैडम वापस स्कूल में बुलाने की मांग करते हुए रोने लगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

बता दें कि बालोद जिले के आदिवासी विकास खंड डौंडी के ग्राम गुजरा प्राथमिक स्कूल में वर्तमान में 92 बच्चे अध्ययनरत हैं, जिनके लिए 1 प्रधानाध्यापक और 1 सहायक शिक्षक हैं, जो पर्याप्त नहीं हैं। एक और महिला टीचर ललिता कंवर, जो 2 साल पहले इस स्कूल में आई थीं, उन्हें युक्तियुक्तकरण (रैशनलाइजेशन) के तहत आदिवासी विकास खंड के साल्हे क्रमांक 02 में भेज दिया गया है, जिससे आहत होकर स्कूली बच्चों ने खाना छोड़कर कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर आए और मीडिया को देखकर रो भी पड़े।

जिला पंचायत सदस्य बोले करेंगे उग्र आंदोलन

पूरे मामले में जिला पंचायत सदस्य नीलिमा स्याम ने बताया कि ग्राम गुजरा और बोरिद में स्कूल की जनसंख्या के अनुरूप टीचर नहीं हैं। टीचर की मांग लेकर हम लोग पहुंचे हैं। यदि टीचरों की मांग पूरी नहीं होती है तो आगे उग्र आंदोलन करने मजबूर हो जाएंगे।

ये भी पढ़े : स्कूल बसों की जांच : 300 बसों की नहीं कराई जांच,अब होगी कार्रवाई

प्रभारी डीईओ बोले करेंगे व्यवस्था

डी. के. कोसरे, प्रभारी डीईओ बालोद ने बताया कि स्कूल में संख्या के अनुसार टीचरों की व्यवस्था कर दी जाएगी। यदि वहां जनसंख्या के अनुसार टीचर नहीं हैं, तो जल्द व्यवस्था की जाएगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments