जनपद कार्यालय में सचिवों की बैठक कार्यक्रम के बीच शराब के नशे में घुसकर हंगामा करने वाला पुलिस हिरासत में

जनपद कार्यालय में सचिवों की बैठक कार्यक्रम के बीच शराब के नशे में घुसकर हंगामा करने वाला पुलिस हिरासत में

कुनकुरी :  जशपुर जिले के दुलदुला जनपद पंचायत कार्यालय में घुसकर, सचिवों की बैठक कार्यक्रम के दौरान, शराब के नशे में हंगामा मचाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई की है। दरअसल यह मामला दिनांक 18/06/2025 बुधवार दोपहर डेढ़ बजे की है, जहां दुलदुला जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद सीईओ पुष्कर पटले के द्वारा ग्राम पंचायत के सचिवों का बैठक लिया जा रहा था, वहीं सीईओ पुष्कर पटले किसी काम से बाहर निकले थे, उसी बीच अमर साहू शराब के नशे में बैठक कार्यक्रम के बीच पहुंच गया और सीईओ कौन है कहते हुए जमकर हंगामा करने लगा, सीईओ के नहीं होने पर वह पंचायत ऑफिसर से भिड़ गया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए झड़प हो गया, आरोपी अमर साहू का कहना था कि उसके घर के पास एक पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिससे उसके घर के बोर वाले गड्ढे में उसका पूरा गंदा पानी घुस रहा है, उस पानी को रोकने के लिए वह कई बार पंचायत संबंधितों को अवगत करा चुका था, लेकिन उस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया, इसलिए वह सीधे जनपद पंचायत सीईओ को काम बंद कराने की बात कहते हुए वह हंगामा कर रहा था, वहीं लोगों के द्वारा समझाने पर भी उसके द्वारा हंगामा करना बंद नहीं किया। अंततः पुलिस को सूचना दिया गया, वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अमर साहू को हिरासत में लेकर डॉक्टरी मुलाहिजा कराया, जहां अमर साहू पर शराब का सेवन करना पाया गया, वहीं दुलदुला पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments