ठेले वाले के लिए सिंदूर वाले की करवाई हत्या

ठेले वाले के लिए सिंदूर वाले की करवाई हत्या

जस्थान के अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने अवैध प्रेम संबंध के चलते अपने ही पति की हत्या करवा दी। इस पूरी वारदात को महिला के बेटे ने अपनी आंखों से देखा, जो अब गहरे मानसिक आघात में है।

10 साल की शादी पर भारी पड़ गया कचौरी वाल का प्यार

पुलिस के अनुसार मृतक वीरू सिंह खेड़ली का रहने वाला था और टेंट व्यवसाय में सक्रिय था। उसका कारोबार अच्छी तरह चल रहा था। करीब 10 साल पहले उसने अनीता से प्रेम विवाह किया था। यह दोनों की ही दूसरी शादी थी और उनका एक बेटा भी है, जो अब 9 साल का है। अनीता घर में ही अपने घर में जनरल स्टोर चलाती थी। उसकी दुकान के ठीक सामने काशी नाम का एक युवक कचोरी का ठेला लगाता था। अकसर वह दुकान से सामान खरीदने आता और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। जल्द ही यह रिश्ता अवैध संबंधों में बदल गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

2 लाख की सुपारी देकर पति को मरवा दिया

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अनीता ने अपने प्रेमी काशी को पति की हत्या के लिए ₹2 लाख की सुपारी दी थी। काशी ने यह रकम आगे एक शूटर को दे दी। 9 जून को सुनियोजित तरीके से वीरू सिंह की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है इस पैसे में से अधिकतर पैसा वीरू सिंह का ही था।घटना के बाद से पुलिस जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक अनीता, काशी और हत्या में शामिल तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

चौंकाने वाली है लव-मर्डर वाली ये मिस्ट्री

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बेहद जटिल और चौंकाने वाला है। जिस तरह एक ठेले वाले युवक के लिए महिला ने अपने कारोबारी पति को मरवा दिया, वह समाज और परिवार दोनों के लिए सोचने वाला विषय है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश जारी है।

ये भी पढ़े : बांग्लादेशियों के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान; घुसपैठ की जानकारी देने जल्द जारी होगा टोल-फ्री नंबर








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments