लव राशिफल 20 जून 2025 chhattisgarh.co : ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव को मन का दाता माना गया है, जिनकी बदली चाल का प्रत्येक राशियों की लव लाइफ पर प्रभाव पड़ता है। द्रिक पंचांग की गणना के अनुसार, 20 जून 2025 को सुबह 09 बजकर 49 मिनट तक आषाढ़ माह की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि रहेगी, जिसके बाद दशमी तिथि का आरंभ हो रहा है। जबकि राहुकाल सुबह 10 बजकर 47 मिनट से लेकर 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगा।
शुक्रवार को शोभन योग और अतिगण्ड योग का संयोग बनने के साथ-साथ चंद्र ग्रह का राशि गोचर भी हो रहा है। 20 जून 2025 को देर रात 09 बजकर 44 मिनट पर चंद्र देव मेष राशि में कदम रखेंगे। चलिए अब जानते हैं कि इस गोचर का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उन्हें अपने साथी के साथ वक्त बिताने का सुनहरा अवसर नहीं मिलेगा। बल्कि घरवालों से तू-तू मैं-मैं हो सकती है। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें अपने स्वभाव पर ध्यान देने की जरूरत है। नहीं तो माता से अनबन होगी।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
विवाहित जातकों के साथी की सेहत थोड़ी कमजोर रहेगी। ऐसे में अपने जीवनसाथी की देखभाल करें और उनका सम्मान करें। शुक्रवार को ससुरालवालों से रिश्ते अच्छे रहेंगे और घर में सामान्य माहौल रहेगा। सिंगल लोगों का दिन तनावभरा रहने वाला है।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
जन्म कुंडली में चंद्रमा के मजबूत होने से विवाहित जातकों की लव लाइफ में संतुलन बना रहेगा। लेकिन कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं बनेगा। जो लोग सिंगल हैं, उनके ऊपर नकारात्मकता हावी रहेगी, जिसके कारण किसी न किसी से तू-तू मैं-मैं होती रहेगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
चंद्रमा के पीड़ित होने के कारण विवाहित जातकों को अत्यधिक चिंता और भावनात्मक भारीपन महसूस होगा। स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा, जिसके कारण जीवनसाथी से अनबन होने की संभावना है। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए कोई अच्छा रिश्ता नहीं आएगा।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
विवाहित जातक अपने पार्टनर के साथ शुक्रवार को रात के समय अच्छा वक्त बिता पाएंगे, जिससे रिश्ते में प्यार बढ़ेगा। सिंगल लोगों का किसी दोस्त के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
जीवनसाथी के पास न होने के कारण विवाहित जातकों का मन परेशान रहेगा। किसी भी काम में मन नहीं लगेगा, बल्कि कोई बड़ी गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए जल्दबाजी में कोई काम न करें। सिंगल लोगों को दोस्तों के साथ वक्त बिताकर खुशी होगी।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उन्हें अकेलापन महसूस होगा। जीवनसाथी को किसी कारण घर से दूर जाना पड़ सकता है। सिंगल जातक जल्दबाजी में कोई काम न करें। अन्यथा आपकी परेशानियां कम होने की जगह और ज्यादा बढ़ सकती हैं।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
चंद्र गोचर का शुभ प्रभाव आपकी लव लाइफ पर पड़ेगा। सिंगल लोगों की मुलाकात उनके सच्चे प्यार से हो सकती है। जबकि विवाहित जातकों को दिन खत्म होने से पहले जीवनसाथी और बच्चों के साथ सुनहरे पल साझा करने का अवसर मिलेगा।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित जातकों को अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर नहीं मिलेगा। किसी न किसी काम में आप उलझे रहेंगे। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए पुराने पड़ोसियों के घर से रिश्ता आ सकता है।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
चंद्र गोचर का शुभ प्रभाव आपकी लव लाइफ पर नहीं पड़ेगा। बल्कि छोटी-छोटी बातों पर बार-बार जीवनसाथी से तू-तू मैं-मैं होगी। इसके अलावा परिवार के किसी सदस्य की तबीयत भी खराब हो सकती है। नए रिश्ते की शुरुआत करने के लिए सिंगल जातकों के लिए शुक्रवार का दिन शुभ नहीं है।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
प्यार के मामले में विवाहित कुंभ राशिवालों का दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। छोटी-छोटी बातों पर साथी से तू-तू मैं-मैं हो सकती है, जिसके कारण मन बेचैन रहेगा। जो लोग अविवाहित हैं, उनका दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनेगा। जहां किसी स्पेशल व्यक्ति से मुलाकात होगी।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
आपके और पार्टनर के बीच बढ़ती दूरियों के कारण मीन राशिवालों को अकेलापन महसूस होगा, जिसे दूर करने के लिए आप अपने साथी से बात करें। लेकिन इस बारे में गलती से भी किसी को न बताएं।

Comments