शासकीय पशु चिकित्सकों की लचर कार्यप्रणाली पर विहिप-बजरंग दल ने जताया आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शासकीय पशु चिकित्सकों की लचर कार्यप्रणाली पर विहिप-बजरंग दल ने जताया आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव :  गौवंशों के इलाज में लापरवाही और शासकीय दायित्वों की अनदेखी को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह भूरे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पशु चिकित्सालय राजनांदगांव में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा ड्यूटी समय में फील्ड में उपस्थित न रहकर निजी प्रैक्टिस में लिप्त रहने पर गहरी आपत्ति जताई गई।
विहिप जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्निहोत्री और बजरंग दल जिला संयोजक राहुल बलदेव मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मांग की कि शासकीय चिकित्सक यदि गौवंशों के इलाज में उदासीनता बरतते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कई बार गौसेवकों और पशुपालकों द्वारा मदद मांगे जाने के बावजूद डॉक्टर प्रक्रिया का हवाला देकर इलाज से मुंह मोड़ लेते हैं, जिससे गंभीर रूप से बीमार गौवंशों की जान पर बन आती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

ज्ञापन में स्पष्ट चेताया गया है कि यदि भविष्य में भी इस प्रकार की लापरवाही व असहयोग की स्थिति बनी रही, तो संगठन बाध्य होकर विभाग का घेराव और आंदोलन करेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में विहिप जिला संपर्क प्रमुख लाल मुनाई सिंह, बजरंग दल विभाग सह संयोजक सुनील सेन, नगर मंत्री नवीन अग्रवाल, जिला सह संयोजक अंशुल कसार, जिला गौ रक्षा प्रमुख विकास जांगिड़, सेवा प्रमुख राज तंवर, नगर संयोजक प्रिंस प्रशांत हाथीबेड़, नगर सह संयोजक गौरव शर्मा, नगर गौरक्षा प्रमुख प्रणय मुल्लेवार, गौसेवक सन्मय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल रहे। संगठन ने प्रशासन से गौवंशों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए पशु चिकित्सकों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की मांग की है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments