कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

कांकेर chhattisgarh.co : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। फिलहाल, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। मामला जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र का है। कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। एसपी के मुताबिक अभी जवानों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है, फिलहाल जंगल में लगातार मुठभेड़ चल रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

DRG जवानों ने लॉन्च किया ऑपरेशन
एसपी के मुताबिक DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया, मुठभेड़ वाला इलाका माड़ से सटा है। इस इलाके में जवानों ने सबसे ज्यादा नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया है। सूत्रों के मुताबिक सुबह से चल रही इस गोलीबारी में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि मुठभेड़ जारी है, इसलिए एनकाउंटर संख्या बढ़ने की संभावना है।

2 दिन पहले 3 बड़े नक्सली लीडर मारे
दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली में हुई मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, अरुणा समेत 3 बड़े कैडर्स को मार गिराया। गजरला 40 लाख का इनामी था।

वहीं एनकाउंटर में मारी गई अरुणा स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर SZCM थी और नक्सली लीडर चलपति की पत्नी है। इस पर 20 लाख का इनाम था। आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

ये भी पढ़े : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ के आईपीएस के खिलाफ जांच के लिए मुख्य सचिव और UPSC सिकरेट्री को लिखा पत्र

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments