रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी नवीन आदेश के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2004 बैच के अधिकारी अमित कटारिया को कबीरधाम जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व जारी समसंख्यक आदेशों को निरस्त करते हुए यह नई नियुक्ति की गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
कटारिया एक तेजतर्रार, ईमानदार और प्रशासनिक सख्ती के लिए प्रसिद्ध अधिकारी माने जाते हैं। हाल ही में उनके नाम का दुरुपयोग कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के सदस्यों को उन्होंने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था, जिससे उनके कड़े प्रशासनिक रुख की झलक सामने आई।
नई जिम्मेदारी के तहत प्रभारी सचिव हर माह कम से कम एक बार जिले का भ्रमण कर विकास कार्यों एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। अपने दौरे की रिपोर्ट वे नियमित रूप से मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे। इससे जिला प्रशासन की पारदर्शिता, जवाबदेही और कार्यक्षमता में और अधिक मजबूती आने की उम्मीद है।
राज्य सरकार की इस नियुक्ति से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि शासन जिलों में बेहतर निगरानी और भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। कबीरधाम जैसे संवेदनशील और विकासशील जिले को एक अनुभवी अधिकारी की निगरानी में लाकर शासन ने प्रशासनिक व्यवस्था को नई दिशा देने का प्रयास किया है।
Comments