नीट 2025 में दंतेवाड़ा जिले के छू लो आसमान संस्थान के चार विद्यार्थियों ने किया जिले का नाम रौशन

नीट 2025 में दंतेवाड़ा जिले के छू लो आसमान संस्थान के चार विद्यार्थियों ने किया जिले का नाम रौशन

दंतेवाड़ा : छू लो आसमान दंतेवाड़ा जिले की आवासीय कोचिंग संस्था, ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है।हाल ही में  नीट यूजी 2025 के तहत जारी परीक्षा परिणामों में संस्था के 39 विद्यार्थियों ने परीक्षा अन्तर्गत अर्हता हासिल की है। ज्ञात हो कि संस्था के से कुल 128 विद्यार्थियों द्वारा भाग नीट यूजी 2025 परीक्षा दिया गया था। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

इसमें से चार विद्यार्थियों ने इतनी अच्छी रैंक अर्जित की है कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीट मिलना तय है।इन  छात्रों में समीर (अंक 343 वर्ग एसटी) पिता लच्छू राम पता मकान क्र. 01, गुड्डीपारा, मेटापाल, इंद्र कुमार अंक (अंक 336 वर्ग एसटी) पिता फागनु पता मकान क्र. 110, राउतपारा, लाला गुड़ा, विकासखंड बास्तानार, संतोष पोडियम (अंक 336 वर्ग एसटी)  पिता कोसा पता मकान क्र. 181, चिकपाल, परचेली, रत्ना रामू (अंक 334 वर्ग एसटी) पिता रामू पता ग्राम धुरली के नाम शामिल है।ये सभी छात्र जिले के दूरस्थ, आदिवासी और आंतरिक इलाकों से आते हैं, और उन्होंने यह सिद्ध किया है कि अवसर मिलने पर कोई भी छात्र बुलंदियां छू सकता है।

इस शानदार सफलता पर कलेक्टर कुणाल दुदावत,जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा ने इन छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी एसके अम्बस्त एवं जिला मिशन समन्वयक हरीश गौतम ने चारों विद्यार्थियों सहित सभी 39 क्वालीफाई छात्रों को हार्दिक बधाई दिया हैं।उन्होंने इस सफलता को जिले की शैक्षणिक प्रगति और “छू लो आसमान” योजना के प्रभावी संचालन का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

ये भी पढ़े : सीवान में बोले PM मोदी,पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंचाई









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments