आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जनक ध्रुव पहुंचे छुरा क्षेत्र के दौरे पर

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जनक ध्रुव पहुंचे छुरा क्षेत्र के दौरे पर

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा: आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव क्षेत्रीय दौरे पर ग्राम खरखरा, विजयपुर, सिवनी, पेंड्रा एवं कामराज पहुंचे। जहां आदिवासी समाज प्रमुखों एवं ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। 

 साथ ही आदिवासी समाज के प्रमुखों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात की। वहीं आदिवासी समाज एवं किसानों के कई मुद्दों पर गहन चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य,सिंचाई, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों ने अपनी राय रखी जिस पर आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक ध्रुव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किए। आदिवासी समाज के बच्चों एवं उनके पालकों से पढ़ाई और उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा ही हमारा विकास का मुख्य द्वार है वहीं शिक्षा के माध्यम से ही हमारे जीवन शैली में परिवर्तन हो रहा है और किसानों के लिए इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी सबसे ज्यादा जरूरी है तभी हमारा जीवन स्तर ऊपर उठ पायेगा। इसलिए हमें इन क्षेत्रों निरंतर प्रयास जारी रखना चाहिए।   इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News