द्रिक पंचांग के अनुसार 21 जून 2025, वार शनिवार को सुबह 7 बजकर 19 मिनट तक आषाढ़ माह की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि रहेगी, जिसके बाद एकादशी तिथि का आरंभ होगा। जबकि सुबह राहुकाल 09 बजकर 07 मिनट से लेकर 10 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।
भगवान हनुमान और शनिदेव को समर्पित शनिवार को चंद्र देव मेष राशि में संचार करेंगे। इस दिन रात 8 बजकर 29 मिनट तक अतिगण्ड योग रहेगा, जिसके बाद सुकर्मा योग का आरंभ होगा। चलिए अब जानते हैं मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए 21 जून 2025 का दिन प्यार और रोमांस के मामले में कैसा रहेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
सिंगल जातक किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं, जो आध्यात्मिक से जुड़ा है। विवाहित जातकों को दिनभर किसी न किसी काम के चलते भागदौड़ करनी पड़ेगी, जिसके कारण स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा और थकान महसूस होगी। ऐसे में जीवनसाथी के साथ बातचीत करने का मौका नहीं मिलेगा।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
सिंगल जातक किसी खास व्यक्ति के साथ रिश्ता जुड़ने का इंतजार करें। विवाहित जातक अपने साथी के साथ घूमने जाएंगे, जहां दिलचस्प गतिविधियों में भाग लेना अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
जीवनसाथी के साथ घूमने जाने के लिए ये बेहतरीन समय है। कपल के बीच सकारात्मक संचार होगा, जो रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगा। अगर आप सिंगल हैं तो संभावना है कि शनिवार को आपके जीवन में किसी दिलचस्प व्यक्ति की एंट्री होगी।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
हाल के दिनों में सिंगल लोगों को उनके किसी दोस्त ने प्रपोज किया है तो प्यार में एक कदम आगे बढ़ाने से पहले उस व्यक्ति को समझने के लिए थोड़ा समय लें और अपनी भावनाओं को समझें। इस समय कोई भी जवाब देना सही नहीं रहेगा। विवाहित जातक अपने साथी के साथ भविष्य के बारे में कोई महत्वपूर्ण बातचीत कर सकते हैं, जिसका नतीजा अच्छा आएगा।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
किसी जिंदादिल और साहसी व्यक्ति से सिंगल जातकों की मुलाकात हो सकती है। विवाहित जातक अपने साथी के साथ किसी लंबित मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच की गलतफहमियां भी दूर होंगी।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
अगर आप सिंगल हैं तो किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं, जो आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है। लेकिन आपके प्रयास एक दिन सफल जरूर होंगे। विवाहित जातकों का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा। जीवनसाथी से मन की बातें करने से मानसिक शांति मिलेगी।

Comments