हिंदू धर्म में योगिनी एकादशी को बेहद शुभ माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है, यह हर साल आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में आती है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल योगिनी एकादशी आज यानी 21 जून को मनाई जा रही है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कठिन व्रत का पालन करने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही जातक के जीवन में खुशहाली आती है। इसके अलावा, इस दिन भगवान विष्णु के कुछ मंत्रों के जप से हर परेशानी दूर की जा सकती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
योगिनी एकादशी तिथि
21 जून की सुबह 07.18 बजे योगिनी एकादशी तिथि आरंभ हो रही है। वहीं, 22 जून की सुबह 04.27 बजे तिथि खत्म होगी। उदया तिथि की मान्यता के कारण यह तिथि 21 जून को मनाई जा रही है।
शुभ मूहुर्त
पारण का समय
दिन भर व्रत रखने के लिए जातक 22 जून को पारण कर सकता है। पंचांग के मुताबिक, योगिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त 22 जून को दोपहर 01.47 से शाम 04.35 बजे तक है।
भगवान विष्णु के मंत्र
त्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णुस्वरूप
श्री धनवंतरी स्वरूप श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय नमः।।
ॐ नमो भगवते धन्वन्तरये अमृत कलश हस्ताय सर्व आमय
विनाशनाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णवे नमः।।



Comments