रॉयटर्स : ईरान पर इजरायल के हमले को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है। इजरायली मीडिया ने दावा किया गया है कि शुक्रवार (20 जून, 2025) को तेहरान में एक इमारत पर हुए हमले में एक ईरानी परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई। इस बात की जानकारी सरकारी इजरायली प्रसारक कान और अन्य स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आई है। इजरायली सेना ने इन रिपोर्टों पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।
इजरायल ने मारे 10 साइंटिस्ट
इजरायल ने ईरान के 10 न्यूक्लियर साइंटिस्टों को मौत के घाट उतार दिया है। 10वें परमाणु वैज्ञानिक की हत्या अन्य नौ के मारे जाने के तुरंत बाद की गई। यह कार्रवाई गुरुवार-शुक्रवार की रात को इजरायली अभियान का हिस्सा थी, जिसमें ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और नतांज न्यूक्लियर साइट्स पर हमले के साथ-साथ ईरान के सैन्य नेतृत्व के शीर्ष सदस्यों का सफाया भी शामिल था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
इजरायल ने ईरान के 10 न्यूक्लियर साइंटिस्टों को मौत के घाट उतार दिया है। 10वें परमाणु वैज्ञानिक की हत्या अन्य नौ के मारे जाने के तुरंत बाद की गई। यह कार्रवाई गुरुवार-शुक्रवार की रात को इजरायली अभियान का हिस्सा थी, जिसमें ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और नतांज न्यूक्लियर साइट्स पर हमले के साथ-साथ ईरान के सैन्य नेतृत्व के शीर्ष सदस्यों का सफाया कर दिया गया।
सोते हुए साइंटिस्टों को इजरायल ने सुलाया मौत की नींद
सभी परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या उस समय की गई जब वे अपने बिस्तर पर सो रहे थे। साथ ही इजरायल ने दोनों की हत्या एक साथ करने का फैसला लिया ताकि टारगेटेड लोगों को इसकी जानकारी देने का समय ही न मिले।वैज्ञानिकों को विश्वास था कि वे अपने घरों में इस तरह के हमले से सुरक्षित हैं। इससे पहले भी परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या उस समय की गई थी जब वे काम के बाद अपनी कार की ओर जा रहे थे।कई सालों से साइंटिस्टों को मारने की प्लानिंग कर रहा था इजरायल.
इजरायल कई सालों से ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों पर नजर रख रहा था और पिछले सप्ताह मारे गए दस वैज्ञानिकों की पिछले साल नवम्बर में हत्या की योजना बनाई गई थी।
ये भी पढ़े : ईरान ने केवल भारत के लिए खोला अपना एयरस्पेस,आज लौटेंगे 1000 छात्र
Comments