शराब के नशे में पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शराब के नशे में पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 दंतेवाड़ा: थाना कुआकोण्डा पुलिस ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी हडमा मण्डावी (35 वर्ष) को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। यह घटना 18-19 जून 2025 की रात जियाकोरता डोंगरीपारा, दंतेवाड़ा में हुई, जहां आरोपी ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी जोगी मण्डावी (29 वर्ष) के सिर पर धारदार टांगिया से प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 जून 2025 को प्रार्थी सन्नू मण्डावी, जो आरोपी का भाई है, ने थाना कुआकोण्डा में शिकायत दर्ज की। सन्नू ने बताया कि 18 जून 2025 की रात करीब 6:30-7:30 बजे, हडमा ने अपने भाई के साथ शराब पी और उनके घर के आसपास घूमता रहा। घर जाने को कहने पर उसने अनसुनी की। रात करीब 3:30 बजे, हडमा के घर से बच्चों के रोने की आवाज सुनकर सन्नू ने जाकर देखा तो पाया कि हडमा ने शराब के नशे में अपनी पत्नी जोगी पर टांगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर तुरंत अपराध क्रमांक 13/2025, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, पूजा कुमार, रामकुमार बर्मन, और एसडीओपी कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में कुआकोण्डा पुलिस ने 19 जून 2025 को दोपहर 4:30 बजे आरोपी हडमा मण्डावी को विधिवत गिरफ्तार किया। उसे उसी दिन माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।मृतिका का विवरण: नाम: जोगी मण्डावी, उम्र: 29 वर्ष, पति: हडमा मण्डावी, निवासी: जियाकोरता डोंगरीपारा, थाना कुआकोण्डा, जिला दंतेवाड़ा।आरोपी का विवरण: नाम: हडमा मण्डावी, पिता: स्व. कोसा मण्डावी, उम्र: 35 वर्ष, निवासी: जियाकोरता डोंगरीपारा, थाना कुआकोण्डा, जिला दंतेवाड़ा।कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका: इस त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक मोहर साय लहरे, प्र. आर. भरत नेताम, मनोज तिवारी, पीलू मरकाम, आर. राजू ओयामी, झिमटू राम, अर्जुन सामरथ, और श्यामलाल अटामी की सराहनीय भूमिका रही।यह कार्रवाई दंतेवाड़ा पुलिस की गंभीर अपराधों के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित प्रतिक्रिया को दर्शाती है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments