नई दिल्ली : इंग्लैंड गई भारतीय टीम में शुभमन गिल युग का दमदार आगाज हुआ है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने अंग्रेजों को ललकारा। दोनों ने डरकर नहीं बल्कि डटकर खेला और पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। इसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी।
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो गया है। लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
बिना डरे किया गेंदबाजों का सामना
दोनों ने बिना किसी डर के खेलते हुए शानदार ग्राउंडेड शॉट लगाए। पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। हालांकि, सेशन के आखिरी में भारत ने दो विकेट गंवा दिए। आउट होने से पहले केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने आकर्षक बल्लेबाजी की।
साझेदारी में रचा इतिहास
केएल राहुल ने 78 गेंद पर 42 रन की पारी खेली। इस दौरान 8 खूबसूरत चौके लगाए। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी पहले सत्र में 8 चौके लगाए। दोनों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिला। केएल-यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 91 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह विदेशी दौरे पर पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी रही।
विदेशी दौरे के पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी-
साई का नहीं खुला खाता
पहला सेशन खत्म होने के कुछ समय पहले ही भारत ने दो विकेट गंवा दिए। केएल राहुल पहले विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं, डेब्यूटेंट साई सुदर्शन चार गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद कप्तान गिल बल्लेबाजी करने आए।
Comments