ससुर का होने वाली बहू पर दिल आया,भगाकर रचाया निकाह

ससुर का होने वाली बहू पर दिल आया,भगाकर रचाया निकाह

अलीगढ़ में अपने होने वाले दामाद के साथ सास के भागने के बाद अब रामपुर में एक ससुर ने अपनी होने वाली बहू से ही निकाह कर लिया. बांसनगली गांव में रहने वाले छह बच्चों के पिता पर आरोप है कि उसने पहले अपने नाबालिग बेटे का रिश्ता एक लड़की से जबरन तय कराया और फिर उसी लडकी को अपने साथ भगा ले जाकर निकाह कर लिया.

बताया जा रहा है बेटे की शादी तय करने के बाद होने वाला ससुर अपनी होने वाली बहू से घंटों फोन पर बात करता था, धीरे-धीरे बात वीडियो कॉल तक जा पहुंची. मामला सामने आने के बाद गांव के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है. अब ससुर की पत्नी न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

जानकारी के अनुसार, गांव बांसनगली निवासी शकील नामक व्यक्ति ने पहले अपने नाबालिग बेटे का रिश्ता पास के ही गांव खेमपुर की एक लड़की से तय कराया था. परिजनों ने जब इस रिश्ते पर आपत्ति जताई तो शकील ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की और उन्हें दबाव में यह रिश्ता स्वीकार करने को मजबूर किया. शकील की पत्नी का कहना है कि वह इस दबाव और घरेलू हिंसा का शिकार होती रही हैं. उनके अनुसार, शकील मुझे और बच्चों को बार-बार धमकाते थे और लड़की के घर लेकर जबरदस्ती जाते थे. हम न चाहते हुए भी रिश्ता मानने को मजबूर हो गए.

शकील की पत्नी के अनुसार रिश्ता तय होने के बाद शकील और होने वाली बहू के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे बातचीत का यह सिलसिला वीडियो कॉल तक जा पहुंचा. पूरा दिन दोनों के बीच मोबाइल पर बात होती रहती थी इसके बाद रात में दोनों वीडियो कॉल पर जुड़ते थे. जब हम लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, तो शकील ने एक बार फिर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. शकील की पत्नी कहती हैं, मैंने जब ससुर और बहू के बीच बार-बार बात करने पर सवाल उठाया तो मुझे ही दोषी ठहराया गया. मैंने दोनों को कई बार संदिग्ध स्थिति में देखा और जब बेटे ने भी इन रिश्तों पर सवाल उठाया तो शकील भड़क गया.

शकील की पत्नी के मुताबिक बेटे ने जब इस रिश्ते पर आपत्ति जताई और शादी से मना कर दिया, तो हालात और बिगड़ गए. बेटे ने बताया कि उसने अपने पिता और अपनी होने वाली पत्नी के बीच की कई रिकॉर्डिंग और वीडियो अपने मोबाइल में सुरक्षित रखे हैं. वह यह भी बताता है कि पिता की हरकतें उसके लिए शर्मिंदगी का कारण बन रही थीं. उसके अनुसार उसने साफ कह दिया था कि मैं नाबालिग हूं और यह रिश्ता मेरे लायक नहीं है. इसके बाद अब्बू मेरे सामने ही उस लड़की से लगातार बात करते रहे और एक दिन हमें छोड़कर वह जेवर और रुपये लेकर भाग गए.

शकील की पत्नी बताती है कि शकील ने जिस लड़की से निकाह किया, उसमें शकील के माता-पिता की भी सहमति थी. शकील की पत्नी का आरोप है कि उस लड़की के साथ निकाह में शकील के मां-बाप ने भी मदद की. यही नहीं, लड़की के घरवाले भी इस शादी पर आपत्ति नहीं जता रहे.

ये भी पढ़े : इन तरीकों को अपनाकर काले होठों की समस्या से पाएं छुटकारा

शकील की पत्नी के अनुसार, मेरे पति ने जिस लड़की से बेटे का रिश्ता तय कराया था, उसी को अपनी बीवी बना लिया. अब वह लड़की मेरी सौतन बन चुकी है. मैं कहां जाऊं? किससे इंसाफ मांगूं? मेरे मायके में कोई नहीं है, न मां-बाप, न भाई. और यह शख्स, जिसे मैंने अपना सब कुछ माना, वह भी मुझे धोखा देकर चला गया. शकील की पत्नी ने बताया कि उनके पति ₹2 लाख नकद और डेढ़ तोले सोना लेकर घर से भाग गए. अब तीनों बेटे अपनी मां के साथ हैं और पिता के इस कदम से आहत हैं. शकील के बेटे ने कहा कि अब्बू मेरी होने वाली पत्नी को लेकर भाग गए और निकाह कर लिया. अब हमें समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा. मेरे दादा-दादी ने भी इस निकाह में उनका साथ दिया. हमारे सारे सपने टूट गए हैं.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments