परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : हर रोडवेज यात्री बस में आगे के हिस्से वाले सीट पर लिखा होता है विधायक सीट,यह बात अलग है कि इन सीटों पर अब विधायक बैठे दिखाई नही देते पहले विधायक - सांसद यात्री बसों मे ही अपने अधिकृत सीटों पर बैठकर यात्रा करते थे। और आम लोगों की दुख दर्द सुना करते थे इस तरह आम जनता से जुड़े रहते थे। आपको यह जानकर यह आश्चर्य होगा कि शनिवार को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव यात्री बस में बैठकर जहां 20 किलोमीटर दूर यात्रा किये । वहीं यात्री बस में विधायक ने यात्रियों से उनके हाल-चाल जाने और समस्याओं को सुना मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों कुछ यात्रियों ने विधायक जनक ध्रुव से मांग किया था कि देवभोग, मैनपुर, गरियाबंद, रायपुर तक दोपहर 3ः00 बजे के बाद वाहन नही मिलने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यात्री बस में शासन के मापदण्ड के अनुसार सुविधाओं की कमी है जिसके चलते आज बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव दोपहर 12ः00 बजे अचानक सामान्य नागरिक यात्री की तरह बस स्टैण्ड पहुंचकर मैनपुर से देवभोग जाने वाली यात्री बस में सवार हो गये। विधायक जनक धुव को बस में बैठा देख, इसकी जानकारी लगते ही भारी भीड़ लग गई विधायक बस में सफर करते हुए 10 किलोमीटर झरियाबाहरा तक पहुंचे इस दौरान बस में यात्रा करने वाले यात्रियों से उनका हाल-चाल जाना और बस में यात्रा करते समय क्या परेशानी आती है इसके संबंध में चर्चा किये ।देवभोग क्षेत्र के जुगेश्वर मांझी, मालती मांझी, बिमला नेताम, मनराखन ने विधायक को बताया कि अचानक बस खराब हो जाने पर घंण्टो जंगल में परेशानियों का सामना करना पडता है। अब बारिश प्रारंभ हो जायेगी और बारिश में नेशनल हाईवे 130 सी झरियाबाहरा से गोहरापदर तक सींगल सड़क होने के कारण सड़क जाम के साथ ही यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सीनापाली देवभोग क्षेत्र के शैलेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, जगदीश राम ने विधायक को बताया कि दोपहर 02-03 बजे के बाद देवभोग से रायपुर तक बस नही मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है एक नियमित बस देवभोग से रायपुर तक चालाया जाए।
कालेज के छात्रों ने बस में सुविधा देने की मांग किया
विधायक जनक ध्रुव जब बस में सफर कर रहे थे तो उन्हें क्षेत्र के हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं कालेज के छात्र-छात्राओं ने मांग किया कि यात्री वाले स्कूल और कालेज के दिनों में छात्र-छात्राओं के लिए बसोें में सीट आरक्षित किया जाये। क्योंकि इस वनांचल आदिवासी क्षेत्र में हायर सेकेण्डरी स्कूल और कालेज की कमी के कारण छात्र-छात्राओं को बस में आना-जाना करना पड़ता है। कई बार कई बस वाले वाहन नही रोकते जिसके कारण परेशानी होती है।
विधायक के साथ सेल्फी लेने बस में लगी रही भीड़, सुरक्षा के तगडे इंतजाम
विधायक जनक ध्रुव को बस में यात्रा करते देख यात्री गण खुशी से गदगद हो गये। कई यात्रियों ने कहा आप पहले ऐसे विधायक हैं जो जनता की समस्याओं को जानने के लिए बस में हमारे साथ सफर कर रहे हैं लोगों ने अपने मोबाईल कैमरे से सेल्फी लेने लगे वहीं दूसरी ओर विधायक के बस में सफर करने की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन तत्काल हरकत में आया और सुरक्षा के तगडे इंतजाम किये। विधायक बस में देवभोग तक सफर करने निकले थे लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उन्हे झरियाबाहरा में रोक दिया गया। विधायक 10 किलोमीटर झरियाबाहरा तक और फिर वापस बस में 10 किलोमीटर मैनपुर तक 20 किलोमीटर सफर किये। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, निहाल नेताम, जाकिर रजा, बृजलाल सोनवानी, एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव अपने अलग अदांज के लिए जाने जाते हैं कभी अचानक सायकल से अपने समर्थकों के घर पहुंच जाते हैं तो कभी पगडंडी और जंगल रस्ता मे मोटर सायकल से गांव तक पहुंचकर पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से समस्या सुनते नजर आते हैं मैनपुर के हाथी प्रभावित गांवों में पैदल पहुंचकर विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर समस्या का समाधान करते नजर आते हैं तो कभी खेतों में हल चलाते और स्कूल में बच्चों को पढ़ाते दिखाई देते हैं।
विधायक जनक ध्रुव ने बताया रायपुर से देवभोग जो यात्री बस चलती है इसमें मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोग ज्यादा सफर करते है उन्हे कोई परेशानी न हो इसलिए आज बस में सफर कर उनके परेशानियों को जानने का प्रयास किया हूं उन्होने बताया देवभोग से रायपुर तक शाम को एक यात्री बस चलाया जाना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा बस मे स्वास्थ्य रक्षक पेटी लगाने को कहा गया है साथ ही जो भी समस्या है उसे परिवाहन एवं बस संचालकों से चर्चा कर जल्द ही दूर किया जायेगा। क्षेत्र में बेहतर बस सुविधा का लाभ यात्रियों को मिले इसके लिए प्रयास किया जायेगा।
Comments