कॉमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन बीते दिन शनिवार को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ। शो के पहले ही एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बतौर गेस्ट शामिल हुए।
इस दौरान कपिल शर्मा ने सलमान खान के साथ काफी मजाक-मस्ती की। इसके अलावा भाईजान से कई दिलचस्प सवाल भी पूछे। मजेदार बात ये रही कि बातचीत के दौरान सलमान खान ने अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'सिकंदर' को लेकर भी रिएक्शन दिया। जाहिर है कि 'सिकंदर' दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। भाईजान ने बताया कि फिल्म को ठंडी प्रतिक्रिया मिलने से उनका क्या रिएक्शन था?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
सिकंदर पर सलमान खान ने ली चुटकी
TGIKS 3 के पहले एपिसोड में सलमान खान से मिलने के लिए उनके ही तीन हमशक्ल आए थे। तीनों हमशक्लों ने बताया कि वह स्टेज शो करते हैं, जहां पर वह नकली सलमान खान बनकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। उनके साथ मजेदार बातचीत में सलमान ने पूछा, 'काम-धंधा सब ठीक चल रहा है न? सिकंदर से कोई फर्क तो नहीं पड़ा?' इस पर तीनों हमशक्लों ने कहा कि सब अच्छा चल रहा है। काम पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
क्या फ्लॉप होने से पड़ा फर्क?
इसके बाद सलमान खान हंसते हुए आगे कहते हैं, 'फिर खामखा कुछ भी बोले जा रहे हैं लोग… जब आप लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता सिकंदर से, तो मुझे क्या ही पड़ेगा?' ये सुनते ही कपिल शर्मा और दोनों जज नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं।
ये भी पढ़े : वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों का किया निरीक्षण
सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इसी साल ईद के मौके पर 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आई थीं। 'किसी का भाई किसी की जान' के फ्लॉप होने के बाद 'सिकंदर' दूसरी फिल्म रही है, जो अपना बजट भी पूरी तरह से नहीं निकाल सकी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 110.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 184.6 करोड़ रुपये रहा था। 'सिकंदर' का बजट करीब 200 करोड़ रुपये के आसपास था।
Comments