एसीबी/ईओडब्ल्यू का अधिकारी बताकर महिला पटवारी के पति से लाखों रुपए की ठगी

एसीबी/ईओडब्ल्यू का अधिकारी बताकर महिला पटवारी के पति से लाखों रुपए की ठगी

रायपुर :  एसीबी/ईओडब्ल्यू का अधिकारी बताकर महिला पटवारी के पति से लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी हसन आबिदी का डीएसपी रैंक के अधिकारी के साथ वाट्सएप चैट सामने आया है, जिसमें पटवारी के पति से उगाही में दोनों में आपसी साठ-गांठ नजर आ रहा है. इस बीच हसन आबिदी की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वाट्सएप चैट आरोपित हसन और डीएसपी रैंक के अधिकारी के बीच 15 अक्टूबर 2024 की चैट और 22 दिसंबर 2024 के बीच का है. इसमें आरोपित डीएसपी से महिला पटवारी से जुड़े केस को “देखने” की बात कहता है, जिस पर डीएसपी ‘ओके’ का जवाब देते नजर आ रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार, जिस पुलिस अफसर के साथ आरोपी की चैटिंग सामने आई है, वह विभाग के एक महत्वपूर्ण विंग में पदस्थ रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी की तत्कालीन शासन- प्रशासन में अच्छी पहुंच रही है. वायरल चैट में डीएसपी खुद अपने ही विभाग को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखते हैं, जिस पर आरोपी तंज कसते हुए कहता है कि “कोई बात नहीं, जब आप एसएसपी बन जाएंगे, तब सबको डांटना कहते है, जिस पर डीएसपी ‘ओके’ लिखकर जवाब देते हैं.

ईडी डायरेक्टर के नाम से फर्जी शिकायत

हसन ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में ईडी डायरेक्टर के नाम से कथित फर्जी शिकायत पत्र का भी उल्लेख किया है. बताया जा रहा है वह इसी तरह जमीन कारोबारियों, प्रॉपर्टी डीलरों और सरकारी कर्मचारियों को फर्जी शिकायतों की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. इसके साथ ही हसन आबिदी के इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल में कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिससे यह कि संदेह और गहरा गया है कि वह खुद को रसूखदार दिखाकर लोगों को ठगता था.

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments