सरगुजा : जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटिंदा मुख्य मार्ग की खस्ताहाल को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। सड़क जो चार मोहल्ले को आपस में जोड़ती है। होने वाले पहले बारिश में बादहाल हो गई । सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिसमें पानी भरा हुआ है जिसके कारण पूरा सड़क दलदल में तब्दील हो गया है । ब्लाक मुख्यालय तक आने जाने में राहगीरों को परेशानी हो रही है इतना ही नहीं बीमार तथा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक लाने ले जाने छोटे बच्चों को स्कूल जाने में मशक्कत करने पड़ रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
बरसात के सीजन में आम पथिकों को नित नई समस्याओं से होने लघहै जिसको लेकर के ग्राम के ग्रामीण महिलाओं ने विरोध जताने के लिए सड़क पर धान की रोपाई करते हुए अपनी विरोध प्रदर्शन किए हैं और शासन प्रशासन से मांग की जा रही है कि यह सड़क को जल्द से जल्द बनवाया जाए जबकि चार बस्ती के लगभग 100 घर के लोग इसी सड़क से आवागमन करते हैं।
काबिले गौर हैयह सड़क दो अन्य नरकालों और माजा ग्राम पंचायत को जोड़ती है पर जनप्रतिनिधियों और शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण वर्षों से पक्की सड़क की मांग ग्रामीण कर रहे हैं बाद इसके सड़क को बनवाया नहीं जा रहा है जिसको लेकर के आज ग्राम के सैकड़ो ग्रामीण महिला सड़क पर उतरकर धान के पौधा रोपड़ कर अपना विरोध दर्शन किए हैं विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हरि लाल कुजूर- लक्ष्मी , बसंती मिंज ,विनोद कुजूर रामप्रसाद, शिवप्रसाद ,रवि वीरेंद्र ,चंदू, मोती ,बसंती ,सरजू अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : सूरजपुर : एसईसीएल कर्मचारियों से भरी बस नदी में गिरी, ड्राइवर की मौत



Comments