टीवी पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन कलाकारों ने किया डेब्यू,अब इतना बदल गया है इन सितारों का लुक

टीवी पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन कलाकारों ने किया डेब्यू,अब इतना बदल गया है इन सितारों का लुक

 नई दिल्ली : टीवी लवर्स के बीच अक्सर कुछ सीरियल्स की चर्चा चलती है। इनमें काम करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट के काम को भी खूब पसंद किया जाता है। एक्टिंग की दुनिया में अपना लक आजमाने वाले कुछ बाल कलाकार अब बड़े पर्दे पर भी नजर आते हैं। खास बात है कि फैंस उन्हें टीवी शोज या मूवीज प्रोजेक्ट्स के लिए जानते हैं, लेकिन चुनिंदा ऐसे लोग होंगे, जिन्होंने उनके डेब्यू सीरियल देखे होंगे। आइए इन कलाकारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

हंसिका मोटवानी

चाइल्ड एक्टर करियर की शुरुआत करने वाले कलाकारों की लिस्ट में हंसिका मोटवानी का नाम भी शामिल किया जाता है। उन्होंने शाका लाका बूम बूम और देश में निकला होगा चांद जैसे शोज से लोगों के बीच अपनी पहचान कायम की। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री अब मुख्य तौर पर साउथ और बॉलीवुड मूवीज में काम करती हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

अवनीत कौर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में अवनीत कौर कई सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ चुकी हैं। शायद आपको भी पता होगा कि अवनीत (Avneet Kaur) ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस करियर की शुरुआत की थी। उनके हिट शोज की लिस्ट में अलादीन- नाम तो सुना होगा, डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर का नाम शामिल किया जाता है।

लड़कियां अक्सर एक्ट्रेस के फैशन सेंस से इंस्पिरेशन लेती हैं। इसके अलावा, वह फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज को लेकर छाई रहती हैं। ओटीटी पर भी वह कई सीरीज में काम कर चुकी हैं।

सिद्धार्थ निगम

छोटे पर्दे पर चक्रवर्ती अशोक सम्राट, अलादीन- नाम तो सुना होगा जैसे सीरियल से सिद्धार्थ निगम को पहचान मिली। इन दिनों वह बॉलीवुड में एक्टिव हैं। खास बात है कि उन्होंने सुपरस्टार आमिर खान के साथ धूम 3 फिल्म में काम किया है। इसके अलावा, वह एक्टिंग और फिटनेस के लिए चर्चा में रहते हैं।

जन्नत जुबैर रहमानी

सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली जन्नत जुबैर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फुलवा, भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप जैसे शोज से पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी जैसे कई अन्य रियलिटी शोज का भी हिस्सा बनीं।

इन दिनों उनकी पहचान पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार्स के तौर पर है और वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट्स के लिए शूटिंग करती हैं। इसके अलावा, कई अलग-अलग रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़े : 125W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाला Motorola का फोन हुआ सस्ता,जानें डिटेल्स

रुहानिका धवन

टीवी के पॉपुलर सीरियल का जिक्र होता है, तो ये है मोहब्बतें का जिक्र जरूर किया जाता है। इसमें रूही का किरदार निभाकर रुहानिका को पॉपुलैरिटी मिली और अब वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं, वह कई पॉपुलर सितारों के साथ विज्ञापन में काम कर चुकी हैं। एक्टिंग के साथ वह अपनी पढ़ाई पर भी पूरा फोकस करती हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments