गिट्टी और सीमेंट से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, जीजा-साले की मौके पर मौत

गिट्टी और सीमेंट से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, जीजा-साले की मौके पर मौत

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। गिट्टी और सीमेंट से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली सिसरिंगा घाटी के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।मृतकों की पहचान राजू टोप्पो और संदीप बड़ा के रूप में हुई है, जो आपस में जीजा-साले थे। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

जानकारी के अनुसार, हादसा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसरिंगा घाटी के पास दोपहर में हुआ। ट्रैक्टर चालक परमेश्वर यादव वाहन को घाटी से नीचे उतार रहा था, तभी वह नियंत्रण खो बैठा। ट्रैक्टर सीधे खेत में जा गिरा और पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली के नीचे दबने से राजू और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों मृतक रायगढ़ जिले के गणेशपुर गांव के निवासी थे और कुछ समय के लिए सजवारी चौकी क्षेत्र से सिसरिंगा मजदूरी करने आए थे। रविवार को काम खत्म कर वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। इस हादसे के बाद ग्राम गणेशपुर और सिसरिंगा क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

ये भी पढ़े : 50 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments