खामेनेई का उत्तराधिकारी कौन? सुप्रीम लीडर ने चुन लिए 3 संभावित नाम, बेटे को नहीं दिया मौका

खामेनेई का उत्तराधिकारी कौन? सुप्रीम लीडर ने चुन लिए 3 संभावित नाम, बेटे को नहीं दिया मौका

 पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है और इस बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने संभावित युद्ध या हत्या की स्थिति को देखते हुए अपने तीन उत्तराधिकारियों के नाम तय कर दिए हैं।न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई इस समय एक गहरे भूमिगत बंकर में रह रहे हैं और उनकी सुरक्षा को देखते हुए सभी इलेक्ट्रॉनिक संचार बंद कर दिए गए हैं ताकि उनका लोकेशन ट्रेस न किया जा सके।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

खामेनेई के बेटे को नहीं मिली जगह रिपोर्ट के मुताबिक, आयतुल्ला खामेनेई के बेटे मोजतबा, जो एक धार्मिक नेता होने के साथ इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) से भी जुड़े हैं, को उत्तराधिकारियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि मोजतबा को पहले खामेनेई का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। वहीं ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी, जो इस दौड़ में सबसे आगे थे, मई 2024 में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए। खामेनेई ने तीन मौलवियों को नामित किया है और कहा है कि मेरी विरासत इन्हीं में से कोई एक संभाले।

इज़राइल का कड़ा बयान - खामेनेई को अब और नहीं रहने दिया जा सकता इज़राइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता को अब "और जीवित रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती।" यह बयान उस समय आया जब एक ईरानी मिसाइल ने तेल अवीव के पास एक अस्पताल को निशाना बनाया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। कात्ज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, एक बुज़दिल तानाशाह, जो बंकर में छिपा बैठा है, इज़राइल के अस्पतालों और रिहायशी इलाकों पर मिसाइलें दाग रहा है। यह युद्ध अपराध है और खामेनेई को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा।"

ये भी पढ़े : आयोग ने सुनवाई में महिला की शिकायत झूठी पाई: सास-ससुर पर लगाया झूठा दहेज प्रताड़ना का आरोप,महिला आयोग ने लगाई फटकार

इज़राइल ने तेज किए हमले, वॉर प्लान तैयार इज़राइल ने साफ किया है कि अब वह तेहरान समेत ईरान के रणनीतिक और सरकारी ठिकानों पर हमले तेज करेगा। कात्ज़ ने कहा, 'प्रधानमंत्री और मैंने सेना को निर्देश दिए हैं कि ईरान पर हमले की तीव्रता को और बढ़ाया जाए ताकि इज़राइल के खिलाफ खड़ी हो रही खतरनाक व्यवस्था को खत्म किया जा सके।'

अमेरिका की ओर से भी युद्ध की तैयारी के संकेत मिले। न्यूयॉर्क टाइम्स और एयरक्राफ्ट ट्रैकिंग साइट्स के अनुसार, B-2 स्टेल्थ बॉम्बर विमान अमेरिका के मिडवेस्ट एयरबेस से उड़ान भरते हुए प्रशांत महासागर की ओर देखे गए। इन बमवर्षकों के साथ एरियल रिफ्यूलिंग जेट्स भी थे, जो लंबे मिशन की तैयारी को दर्शाता है। B-2 बॉम्बर में GBU-57 बंकर बस्टर बम लगाया जा सकता है, जो लगभग 30,000 पाउंड वजनी होता है और 200 फीट जमीन के भीतर घुसकर विस्फोट कर सकता है। माना जा रहा है कि यह हथियार खामेनेई के बंकर जैसे ठिकानों को निशाना बनाने की क्षमता रखता है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments