चोरी के दो चैन माउण्टेन मशीन और स्वीप्टर को बालोद पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से किया गया बरामद

चोरी के दो चैन माउण्टेन मशीन और स्वीप्टर को बालोद पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से किया गया बरामद

बालोद : अवैध रेत उत्खनन कार्य में संलग्न चैन माउण्टेन मशीन को जप्त करने के बाद चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बता दें जप्त चैन माउण्टेन मशीन के चोरी हो जाने के मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ आरोपी को पकड़ने हेतु विशेष टीम गठित किया गया था। दिनांक 16.06.2025 को संयुक्त जांच दल राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा ग्राम गोड़पाल ग्राम पंचायत मुल्लेगुड़ा जिला बालोद में स्थित सूखा नदी से अवैध रेत उत्खनन के संबंध में जांच किया गया, जांच टीम द्वारा नदी के सतह से अवैध रेत उत्खनन के पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध होने उत्खनन कार्य में संलग्न चैन माउण्टेन मशीन के निशान से उक्त जांच दल द्वारा चैन माउण्टेन मशीन के निशान का पीछा करते हुए नदी के उत्तर पूर्व दिशा में लगभग 230 मीटर जंगल में दो चैन माउण्टेन मशीन 01. जेसीबी 205 पीला रंग एवं टाटा हिवाची नारंगी रंग 200 लावारिश हालत में हुचकी पहाड़ी के नीचे पाया गया। जिसे संयुक्त जांच दल द्वारा दोनो चैन माउण्टेन मशीन को जप्त कर मौके पर शीलबंद कार्यवाही कर मशीन में नोटिस चस्पा किया गया, जप्त दोनो चैन माउण्टेन मशीन को वन विभाग के परिसर नारागांव कक्ष क्रमांक 46 आर.एफ. से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थीया हेमलता उइके पति हरिसिंह उइके उम्र 48 वर्ष निवासी वनपरिक्षेत्राधिकारी गुरूर वन परिक्षेत्र गुरूर जिला बालोद की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-256/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

विवेचना के दौरान आरोपियों में ओंकार साहु पिता जगतु राम साहु उम्र 30 वर्ष निवासी माहुद थाना अर्जुन्दा जिला बालोद हाल नंदई चौक कोठार पारा वार्ड न.48 राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव, देव निषाद पिता गंगा राम निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाष चौक दल्ली राजहरा वार्ड क्रमाक 19 थाना राजहरा जिला बालोद, रवि राव पिता कृष्ण राव उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 कालेज रोड दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद , मीन्टु कुमार पासवान पिता मोती लाल पासवान उम्र 25 वर्ष निवासी केवटलिया थाना बासडीह जिला बलिया (उ.प्र.) हाल नदई चौक चौखडिया पारा राजनांदगांव थाना बसंत पुर जिला राजनांदगांव को हिरासत मे ंलेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि दोनो चैन माउण्टेन मशीन को माइनिंग विभाग द्वारा नोटिस चस्पा कर जप्त किये है जानते हुए सिप्टर गाड़ी में लोड कर बारी बारी एक को दल्लीराजहरा झरन मंदिर के पास एवं दूसरे को राजनांदगांव ले जाना बताये। आरोपियों के बताये अनुसार चैन माउण्टेन मशीन जेसीबी 205 पीला रंग इंजन सीरियल नम्बर 84909178 PIN PUNJD20AEK को राजनांदगांव से एवं टाटा हिवाची इंजन नम्बर 20015370 नारंगी रंग 200 को झरन मंदिर के पास दल्लीराजहरा से बरामद किया गया है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सउनि रामप्रसाद गजबिहे, सउनि धरम भुआर्य, सउनि सूरज राम साहू, प्र.आर. 1603 दुर्याेधन यादव, आरक्षक मोहन कोकिला, आरक्षक बनवाली साहू, आर. 51 नागेश्वर साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments