रायपुर : कांग्रेस की पार्टिकल अफेयर कमेटी की बैठक में भूपेश बघेल ने चरणदास महंत से एक अहम सवाल पूछ दिया है। दरअसल, बैठक में भूपेश बघेल ने पूछा कि CM विष्णुदेव साय पर हमला बोलने से चरणदास महंत क्यों बचते हैं? भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार पर हमला तेज करना होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
इतना ही नहीं भूपेश बघेल ने अन्य नेताओं को भी सरकार पर हमले से बचने पर घेरा। भूपेश बघेल ने कहा कि चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष हैं, सरकार के खिलाफ उन्हें मुखर होना चाहिए। इसके अलावा भूपेश बघेल ने कांग्रेस में अनुशासनहीनता को लेकर भी नाराजगी जताई। भूपेश बघेल ने कहा कोई भी नेता कुछ भी बयान दे देता है, किसी के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
भूपेश बघेल ने कहा कि राजनांदगांव में एक नेता ने मेरे खिलाफ बयान दिया, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। वरना इसी तरह कोई भी किसी के खिलाफ कुछ भी बोलता रहेगा।
बता दें कि आज एआईसीसी राष्ट्रीय सचिवगण एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक की गई। आज रायपुर राजीव भवन में एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, एआईसीसी राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव भी मौजूद रहे।

Comments