बिलासपुर : न्यायधानी बिलासपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तारबाहर पुलिस और एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) की संयुक्त टीम ने वहां चल रही जुए की गुप्त महफिल पर छापा मार दिया। यह कार्रवाई होटल टाइम स्क्वेयर के एक बंद कमरे में की गई, जहां शहर के छह रसूखदार लोग जुए में डूबे पाए गए। पुलिस ने मौके से 5 लाख 16 हजार रुपये नकद और ताश की पत्तियां जब्त की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 5 के तहत विधिवत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
गुप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल टाइम स्क्वेयर के एक कमरे में जुए का आयोजन हो रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को इसकी जानकारी दी गई, जिन्होंने तत्काल रेड की अनुमति दी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन में, तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार और एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने घेराबंदी करते हुए होटल में दबिश दी और मौके पर मौजूद सभी छह आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान
सतीश गुप्ता (52) – निवासी बंगाली पार्क, सरकंडा
श्रवण श्रीवास्तव (42) – निवासी कमल टॉकीज के पास, गोलबाजार
सुरेश कुमार (71) – निवासी 27 खोली, सिविल लाइन
नरेश गुप्ता (52) – निवासी विनोबा नगर
अमित सिंह (45) – निवासी बिल्हा
शांतनु खंडेलवाल (47) – निवासी गोडपारा
पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी समाज में प्रतिष्ठित और व्यवसायिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं। ये लोग गुप्त रूप से शहर के आलीशान होटलों में जुए की महफिल जमाया करते थे। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक देवमुन पुहुप और अन्य स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध गतिविधियों पर निगरानी लगातार बढ़ाई जा रही है, और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
ये भी पढ़े : पुसौर पुलिस की दोहरी कार्यवाही! अवैध महुआ शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
होटल प्रबंधन पर भी कार्रवाई संभव
सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच कर रही है कि क्या इस अवैध गतिविधि की जानकारी होटल प्रशासन को थी। अगर किसी प्रकार की मिलीभगत सामने आती है तो होटल प्रशासन पर भी कानूनी शिकंजा कस सकता है।

Comments