विरोध के बाद खौली में शराब दूकान खोलने की तैयारी , धरना - प्रदर्शन के साथ आंदोलन की तैयारी

विरोध के बाद खौली में शराब दूकान खोलने की तैयारी , धरना - प्रदर्शन के साथ आंदोलन की तैयारी


आरंग :  बीते अप्रैल माह में खौली में शराब दूकान खोलने की सुगबुगाहट के चलते ग्रामीणों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा नेताओं के चक्कर काटने के बाद भी शराब दूकान खोलने के लिये प्रतिबद्ध प्रशासन द्वारा जगह उपलब्ध कराने के इच्छुक ग्रामीणों से 2 जुलाई तक निविदा आमंत्रित किये जाने से ग्रामीणों में एक बार फिर आक्रोश व्याप्त हो चला है । ग्रामीणों की बैठक में शराब दूकान न खुलने देने का निर्णय ले कल 25 जून को खौली में ही एक दिनी धरना - प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है जिसके बाद आंदोलन की आगामी रूपरेखा तय की जावेगी ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

ज्ञातव्य हो कि अप्रैल माह में आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खौली में शराब दूकान खोलने की प्रशासन की‌ मंशा के खबर मिलते ही हड़कंप मच गया था । आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह व सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित शासन - प्रशासन के मुखियाओं के पास विरोध दर्ज कराने के साथ - साथ धरना - प्रदर्शन का भी आयोजन किया जा जिसमें क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर , क्षेत्रीय जनपद सदस्य राजू मनहरे व शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा सहित जनपद व पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि शामिल हुये थे ।

इस धरना में शर्मा ने पंचायत द्वारा शराब दूकान खोलने का प्रस्ताव देने का रहस्योद्घाटन कर माहौल गर्म कर दिया था जिसका पंचों द्वारा विरोध भी किया गया पर अंततः सरपंच ने मंदिर हसौद तहसीलदार द्वारा दबाव डाल पंचायत प्रतिनिधियों के शपथग्रहण दिवस पर प्रस्ताव पुस्तिका में रिक्त पड़े स्थान पर कथित रूप से जबरिया प्रस्ताव लिखवाने व‌ इसकी जानकारी पंचों को नहीं होने की बात स्वीकार की जिस पर इसकी शिकायत शासन - प्रशासन के कर्ताधर्ताओं सहित थाना में करने का आग्रह पंचायत प्रतिनिधियों से किया गया था । बहरहाल आसन्न 2 जुलाई तक निविदा आमंत्रित कर उसी दिन निविदा खोलने की जानकारी मिलने के साथ ही ग्राम में एक बार फिर आक्रोश व्याप्त हो चला है ।

ये भी पढ़े : पीएम श्री शिवलालराठी विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग और कला का अद्भुत संगम

बीते 18 जून को आहूत बैठक में शराब दूकान न खुलने देने का संकल्प लेते हुये किसी भी ग्रामवासी द्वारा जगह मुहैया न कराने व पंचायत द्वारा किसी शासकीय भूमि का प्रस्ताव न देने का आग्रह किया गया है । साथ ही धरना - प्रदर्शन में शामिल होने आसपास के ग्रामीणों को आमंत्रित करते हुये पम्पलेट छपवा वितरित भी किया जा रहा है । खौली के पूर्व सरपंच धनाजिक चंद्राकर ने यह जानकारी देते हुये बतलाया है कि धरना - प्रदर्शन में शिरकत करने के लिये खौलीवासियों द्वारा शराब भट्ठी से प्रभावित होने वाले ग्रामों के ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क साधा जा रहा है ।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments