परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :साहू समाज बेलर परिक्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित कर्मा माता महाआरती , वार्षिक अधिवेशन, वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह , प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान ,समाज से निर्वाचित पंच/सरपंच/ जनपद सदस्य का सम्मान ,पत्रकार बंधुओं का सम्मान कार्यक्रम परिक्षेत्र साहू समाज बेलर के ग्राम सिर्रीखुर्द में किया गया है
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू ,संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक राजिम,लालाराम साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति, इंद्राणी नेहरू साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर,नंदनी ओंकार साहू सभापति जिला पंचायत गरियाबंद, डॉक्टर टायल राम साहू जनपद सदस्य,पुष्पा साहू जी पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर, डॉक्टर रामकुमार साहू संरक्षक रा.भ. म.समिति,हरीश साहू अध्यक्ष सरपंच संघ फिंगेश्वर,राजू साहू ,विजय कंडरा विधायक प्रतिनिधि रहे ,
प्रतिभा सम्मान - MBBS डॉक्टर शुभम साहू ,जिला समन्वयक आवास विजय साहू ,महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक हेमलता साहू,पत्रकार सम्मान - भागीरथी सिन्हा,अंकुर पहाड़िया,परमेश्वर राजपूत,
प्रतिभावान छात्र सम्मान - समस्त 15 गांव के 10 वीं एवं 12 वीं के छात्र,वरिष्ठ जन सम्मान समस्त ग्रामीण साहू समाज से महिला एवं पुरुष सभी को गमछा पौधा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर परिक्षेत्र अध्यक्ष ने साहू समाज परिक्षेत्र के तरफ से ग्राम सिर्रीखुर्द के लिए मंगल भवन की मांग की जिस पर विधायक रोहित साहू ने 15 लाख की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की।सभी अतिथियों ने पौधा लगाकर एवं समस्त अतिथियों द्वारा पौधा वितरण कर संदेश पर्यावरण बचाने और संरक्षित करने का संकल्प साहू समाज द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर
देवेंद्र वर्मा, अनुशासन साहू, घनश्याम साहू,कुंजबिहारी साहू ,नंदू यादव, सोमप्रकाश साहू,ईश्वर साहू,नारायण साहू , मनोहर साहू,हरिराम साहू,जूगराम साहू,अरुण साहू,शेखर साहू ,रवि साहू,यशवंत साहू, गेंद्रराम साहू,पोषण साहू, दाहरू साहू, एन सिंग,भोजराम, तोरण साहू, उदेराम साहू,सुरेश साहू,सुंदर साहू,चुम्मन साहू, सौरभ साहू,विकास साहू,शुभम् सिन्हा,विवेक साहू,राधेसाहु ,राजू साहू,,कांशीराम,ओमप्रकाश साहू,बलिराम साहू,गजानंद साहू,अनूप साहू, तुलाराम साहू, भेखराम साहू, फत्ते साहू ,अनिल साहू,,गणेश साहू,, कैलाश साहू,चतुर साहू,संतराम साहू, टोपेश साहू,मुकेश साहू,थानुराम साहू,नेमुराम साहू,लोकेश्वरी साहू,गोपाल साहू,महेश साहू नारायण साहू,मोहन साहू , डगन साहू,प्यारे साहू,दिना राम ,रमेश साहू रामजी,पुराणिक साहू,छगन साहू,सुरेन्द्र ,राकेश, अंकु साहू,नंदकुमार साहू, बिसौहा साहू,केशव साहू ,,सहित समाजिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक समिति अध्यक्ष प्रवीण साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज बेलर ने समस्त जिला साहू संघ के पदाधिकारी,तहसील साहू संघ के पदाधिकारी, परिक्षेत्र के पदाधिकारी ,ग्रामीण साहू समाज को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।