सरगुजा : छत्तीसगढ़ में अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। अपने दो सूत्रीय मांगों स्थायी नियुक्ति एवं कलेक्टर दर पर वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं। जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय विद्यालयों में वर्षों से कार्यरत अंशकालीन सफाई कर्मचारी अब अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं। प्रदेशभर में तकरीबन 65,000 कर्मचारी कार्यरत हैं जो 24 जून से राज्यव्यापी हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उनकी मांगों में
1. कलेक्टर दर पर स्थायी नियुक्ति
2. युक्तियुक्त कारणों के आधार पर शासकीय स्कूलों में स्थायी समायोजन इन मांगों के साथ सफाईकर्मी यो ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। कर्मचारी समय-समय पर रैलियां निकालकर अपनी मांगों को शासन के समक्ष रख रहे हैं साथ ही ज्ञापन सौंप रहे हैं। यह आंदोलन अब चरणबद्ध तरीके से पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में जारी रहेगा जब तलक मांग पूरी नहीं हो जाती।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय विद्यालयों – संकुल, हायर सेकेंडरी स्कूलों और प्रधान पाठकों के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी (BEO), लखनपुर, को ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि वे वर्षों से अल्प वेतन में कार्य कर रहे हैं और अब उन्हें स्थायी शासकीय सेवा की दरकार है साथ ही सम्मानजनक वेतन की आवश्यकता है।
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष खांडेकर के नेतृत्व में रायपुर संगठन के बैनर प्लेस में भी विशाल प्रदर्शन हुआ।राज्य सरकार से तत्काल निर्णय लेने अपील की गई।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर यथा शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो यह आंदोलन और अधिक तीव्र होगा, जिससे स्कूलों की व्यवस्थाएं बाधित हो सकती हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से कैलाश राम, राज कुमार, दिनेश, धन साय, बुध नारायण, सुख नारायण, आलोक एवं लखनपुर ब्लॉक के समस्त स्कूल सफाई कर्मचारी शामिल थे ।
ये भी पढ़े : एक युवती के दो आशिकों के बीच विवाद,पुराने प्रेमी ने उनके नए आशिक को उतारा मौत के घाट

Comments