समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न : नक्सल पुनर्वास प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने निर्देश जारी

समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न : नक्सल पुनर्वास प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने निर्देश जारी

सुकमा :  कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई, जिसमें विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर त्वरित एवं समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने पीएम पोर्टल, अटल पोर्टल, सीएम जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं मांगों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार प्राथमिकता से एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाए, तथा सभी निपटाए गए प्रकरणों को ऑनलाइन पोर्टल पर अद्यतन किया जाए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

कलेक्टर ध्रुव ने जिला परिवहन अधिकारी को सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों में आवारा पशुओं के व्यवस्थापन के लिए कांजी हाउस का चिन्हांकन और आवारा पशुओं को रेडियम मार्किंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्सल पुनर्वास और अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में तेजी लाने और नियद नेल्लानर योजनांतर्गत विभिन्न विभागों में स्वीकृत भवन निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि स्कूल एवं कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र समय पर व नियमों के अनुरूप जारी किए जाएं। बैठक में उन्होंने नियद ग्राम पंचायतों में पीएम आवास, आंगनवाड़ी भवन, पीडीएस भवन और अन्य भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और सर्व जनपद सीईओ को सरपंच एवं सचिवों के समन्वय से कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ध्रुव ने आदिवासी विकास विभाग के तहत छात्रावास भवन निर्माण, प्रयास आवासीय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं विशेष पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय पोटाकेबीन संचालन की समीक्षा की। साथ ही, नवोदय एवं प्रयास विद्यालयों में ग्रामीण बच्चों का चयन सुनिश्चित करने हेतु विशेष कोचिंग व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए।

ये भी पढ़े : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पशुओं को लगाया गया रेडियम बेल्ट

मीटिंग के दौरान कलेक्टर ने कहा कि वर्षा ऋतु प्रारंभ हो चुकी है, अतः उल्टी-दस्त, डायरिया, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही किसानों को समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध हो, इसकी समुचित व्यवस्था संबंधित विभाग सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, अपर कलेक्टर गजेन्द्र ठाकुर, सर्व एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments