बिलासपुर : न्यायधानी से लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. पहले मामले में गारमेंट व्यापारी 5.29 करोड़ रुपए के ठगी का शिकार हुआ है. व्यापारी मनोज तिवारी सरकारी संस्थान में स्वेटर सप्लाई का टेंडर दिलाने के झांसे में फंसकर बड़ी रकम से हाथ गंवा बैठे. शिकायत पर तारबाहर थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
दूसरे मामले में व्यापारी परफ्यूम एजेंसी देने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हुआ है. भवानी नगर निवासी जोंटी सिंह से 4.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है, जिस पर सिरगिट्टी थाना में प्राइवेट कंपनी के एमडी, एचआर और दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है.
एक अन्य मामले में समग्र शिक्षा में पदस्थ सहायक कार्यक्रम समन्वयक रामेश्वर जायसवाल ने गलत वेतन फिक्सेशन कराकर सरकार को ही 9.46 लाख रुपए का चूना लगा दिया. आरोपी 13 साल तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर अधिक वेतन उठाता रहा. अब जब मामला सामने आया है, तब जिला शिक्षा अधिकारी ने वेतन से हुए अधिक भुगतान को वसूलने का आदेश जारी किया है. आरोपी के वेतन से 60 माह तक 15 हजार 700 रु की कटौती होगी.

Comments