बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण (Rationalization) किया जा रहा है। यह कार्य Pre-revision activities के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक मतदान केन्द्र में अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा के अनुरूप मतदान को सुलभ, सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाना है| संबंधित अधिकारी निर्देशानुसार कार्य करें ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
बैठक में उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदय द्वारा ग्राम टेमरी को गोद लिया गया है, जो उन्होंने कहा उसे संबंधित सभी विभाग मिलकर ग्राम के समग्र विकास हेतु समन्वित प्रयास करें। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से अतिक्रमण हटाने हेतु उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही, मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि जनसामान्य को शीघ्र लाभ मिल सके।
बैठक में उन्होंने “संविधान हत्या दिवस” के रूप में कल जून 2025 को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंडी परिसर, बेमेतरा में सायं 4 बजे आयोजित कार्यक्रम की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मानसून को दृष्टिगत रखते हुए धान संग्रहण केन्द्रों में भंडारित धान को समुचित ढंग से ढककर सुरक्षित रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।इसके साथ ही कलेक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की षष्ठम् विधानसभा का षष्ठम सत्र 14 जुलाई (सोमवार) से 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तक आहूत किया गया है।
ये भी पढ़े : कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं, 44 आवेदन प्राप्त हुए
इस दौरान शासन एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में तैयार कर प्रेषित करना अत्यंत आवश्यक है। सत्र अवधि में जिले के समस्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा। केवल अति आवश्यक स्थिति में सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति से ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।बैठक में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यों में पारदर्शिता, तत्परता एवं उत्तरदायित्व निभाने के निर्देश दिए।

Comments