रायपुर : पंडरी कपड़ा मार्केट की एक बड़ी होल सेल दुकान में जीएसटी की टीम ने दबिश दी है. इसके अलावा पंडरी के ही एक बड़े फर्नीचर दुकान में जीएसटी की टीम ने रेड मारी है. पंडरी कपड़ा मार्केट के एक एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि प्रकाश साड़ी में टीम पहुंची है और वहां बुक्स की जांच जारी है. इसके अलावा निरंकारी फर्नीचर में भी जांच किए जाने की जानकारी मिली है. पंडरी कपड़ा मार्केट के ही संगम होजयारी में भी दबिश की सूचना है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
सूत्रों ने तो यहां तक दावा किया है कि जीएसटी का रूख अब उस ओर हो गया है जो अब तक अधिकारियों की नजरों से बचे हुए थे. एक बड़े किचन हाउस और बड़ी फर्नीचर दुकान में भी दबिश दिए जाने की चर्चा मार्केट में है. हालांकि यहां से क्या-क्या गड़बड़ियां मिली है इसकी अधिकृत जानकारी जीएसटी विभाग से नहीं मिली है.



Comments