परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा :भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष छुरा के सुजल कोठरी ने रायपुर पहुंच छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से सौजन्य मुलाक़ात की। बता दें कि भाजपा संगठन में सबसे कम उम्र के युवा के रूप में काफी सक्रिय रहे हैं और पार्टी के सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाते हैं वहीं सबसे कम उम्र के पार्षद के रूप में चुनाव भी लड़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने डॉ रमन सिग से क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए छुरा नगर आगमन के लिए आमंत्रित भी किया।