बलौदाबाजार: साइबर अपराधियों की जालसाजी अब किसी एक तबके तक सीमित नहीं रही। छत्तीसगढ़ पुलिस का एक आरक्षक जब खुद शेयर ट्रेडिंग के ऑनलाइन कोर्स के नाम पर 25.58 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया, तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।यह मामला किसी आम नागरिक के साथ हुआ होता तो शायद उतना चौंकाता नहीं, लेकिन जब छत्तीसगढ़ पुलिस का एक आरक्षक ही साइबर ठगों के जाल में फंस गया, तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बलौदा बाजार जिले के आरक्षक सजन सिंह पटेल से ऑनलाइन ट्रेडिंग कोर्स के नाम पर करीब 25.58 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी 22 मई से 10 जून 2024 के बीच की गई थी। आरक्षक ने विभिन्न बैंक खातों में रकम जमा कराई थी। आरोपियों ने निवेश पर अधिक लाभ का झांसा देकर रकम ऐंठी। मामले में बलौदा बाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के मोबाइल नंबर, बैंक खातों और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े : जशपुर के 50 स्कूलों को स्मार्ट किट, मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्रांति को बताया मील का पत्थर
दो आरोपी गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना अंतर्गत लालपुर निवासी राहुल, जो वर्तमान में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रह रहा है, और अंकित मोदी, निवासी श्री शर्मा बालाजी धाम गली, थाना सदर, श्रीगंगानगर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

Comments