सफलता की कहानी ओंकार नाथ : एक नई शुरुआत की ओर

सफलता की कहानी ओंकार नाथ : एक नई शुरुआत की ओर

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित शिविरों ने बेमेतरा जिले के सुदूर और पिछड़े गांवों में जनसेवाओं को नजदीक लाकर आमजन के जीवन में सार्थक परिवर्तन की दिशा तय की है। ऐसा ही एक प्रेरक उदाहरण है | विकासखंड साजा के ग्राम कोरवाय निवासी ओंकार नाथ का ।ओंकार नाथ एक मेहनती और ईमानदार खेतिहर मजदूर हैं, जो लंबे समय से मनरेगा व अन्य निर्माण कार्यों में असंगठित क्षेत्र में श्रमिक के रूप में कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। लेकिन सरकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव और आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण वह अब तक किसी भी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ नहीं ले पाए थे।

जब ग्राम कोरवाय में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय शिविर आयोजित किया गया, तब ओंकार नाथ भी अपनी जिज्ञासा और उम्मीदों के साथ शिविर में पहुंचे। वहां उन्हें श्रम विभाग की टीम ने श्रमिक पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दस्तावेजों की तत्काल जांच कर शिविर में ही उनका नवीन श्रम कार्ड बनाया गया। यह ओंकार नाथ के जीवन की दिशा बदलने वाला क्षण था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

नवीन श्रम कार्ड पंजीयन हुआ | मिलने के बाद अब को राज्य सरकार की श्रम कल्याण योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। आगे भविष्य में जैसे कि – भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की ओर से श्रमिक बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, मुफ्त साइकिल, मातृत्व सहायता, औजार सहायता, पेंशन, और मकान निर्माण सहायता जैसी योजनाओं का लाभ वे उठा सकेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने शिविर के दौरान आधार अपडेट, आयुष्मान भारत कार्ड, और बैंक खाता आधार से लिंक की प्रक्रिया भी पूरी की।

ओंकार नाथ कहते हैं, “पहले मुझे नहीं पता था कि मुझे सरकार से इतना कुछ मिल सकता है। अब मुझे उम्मीद है कि मेरे बच्चों की पढ़ाई और हमारे जीवन की कठिनाइयों में कुछ राहत जरूर मिलेगी। यह शिविर हमारे गांव के लिए वरदान साबित हुआ।”उनकी यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि इस बात की मिसाल भी है कि जब सरकार की योजनाएं लोगों के द्वार तक पहुंचती हैं और सही मार्गदर्शन मिलता है, तो बदलाव संभव है।

ये भी पढ़े : पवित्र सावन मास का शुभारंभ 11 जुलाई से कवर्धा से अमरकंटक 180 किलोंमीटर तक गूंजेगा बोल-बंम का नारा

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के इस सफल शिविर ने यह सिद्ध किया है कि सही समय, सही स्थान और संवेदनशील प्रयासों के माध्यम से सामाजिक समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व परिवर्तन लाया जा सकता है। चुरावन सिंह की यह कहानी अब ग्राम कोरवाय में नई उम्मीदों और प्रेरणा की कहानी बन चुकी है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments