दुर्ग : जिले में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। नगर निगम की टीम 28 जून की सुबह इंदिरा मार्केट पहुंची जहां अतिक्रमण हटाया गया। शहर का यह सबसे व्यस्ततम मार्केट है जहां कपड़े और जूते की दुकान है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
जानकारी के मुताबिक, 2 महीने पहले यहां अतिक्रमण हटाया गया था, बावजूद इसके फिर से कब्जा कर लिया गया था। जिनका दुकान हटाया गया है ऐसे प्रभावित लोगों का कहना है कि हाईकोर्ट ने व्यवस्थापन का आदेश दिया था, बावजूद इसके उन्हें अभी तक जगह नहीं दी गई।
वहीं, निगम के अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों के लिए जगह तय किया गया है लेकिन वे तय जगह में नहीं जाना चाहते। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की पॉलिसी के तहत 2 महीने पहले भी निगम क्षेत्र के बोरसी, आदित्य नगर, पचरी पारा, चंडी मंदिर, रेलवे स्टेशन के सामने और इंदिरा मार्केट एरिया में मुख्य मार्गों पर ठेला - खोमचा और फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाने वाले 70 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर बेदखली की कार्रवाई की गई थी।
ये भी पढ़े : खाद्य मंत्री ने किया अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण, शाला प्रवेश उत्सव में हुए शामिल

Comments