जशपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27/06/2025 को थाना पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी,कि ग्राम पतरापाली चुरेलझरिया में आरोपी प्रकाश एक्का अपने घर में गौ वंश मांस को भारी मात्रा में रखा है , जिस पर पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर थाना पत्थलगांव पुलिस टीम के द्वारा आरोपी प्रकाश एक्का के घर में घेरा बंदी कर, छापामारी की गई , पुलिस को प्रकाश के घर से बोरी में बंधा हुआ,लगभग 10 किलो संदिग्ध मांस मिला, पुलिस के द्वारा संदिग्ध मांस को जप्त कर, पशु चिकित्सक से परीक्षण कराने पर, पशु चिकित्सक द्वारा गौ मांस की पुष्टि करने पर, पुलिस के द्वारा आरोपी प्रकाश एक्का को हिरासत में लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी प्रकाश ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उक्त गौ वंश मांस को वह अपने गांव के ही बिमल कुजूर उर्फ भानू के पास से सुशील कुजूर के साथ खाने के लिये खरीदकर लाया था व अपने घर पर में रखा था।पुलिस के द्वारा आरोपी प्रकाश एक्का की निशानदेही पर मामले संलिप्त एक आरोपी सुनील कुजूर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरा आरोपी विमल कुजूर उर्फ भानु फरार है, जिसकी पुलिस के द्वारा पता साजी की जा रही है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उक्त कृत्य के लिए आरोपियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधि -2004 की धारा 4,5,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।मामले की कार्यवाही व आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पाण्डेय, सउनि० राजनाथ भगत आर. भवानी लाल कहरा, नगर सैनिक दिनेश पैकरा की सराहनीय भूमिका रही। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ मांस के साथ तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, गौ वंशों से संबंधित अपराध में संलिप्त किसी भी आरोपी के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी,ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।
ये भी पढ़े : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिली शानदार जीत, इंग्लैंड को बुरी तरह हराया
Comments