उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा की पहल पर 200 युवाओं को मिल रही निःशुल्क पीएससी एवं व्यापम कोचिंग

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर 200 युवाओं को मिल रही निःशुल्क पीएससी एवं व्यापम कोचिंग

कवर्धा टेकेश्वर दुबे :  कबीरधाम जिले के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब आसान और सुलभ हो गई है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता से शुरू हुआ भोरमदेव विद्यापीठ संस्थान युवाओं के सपनों को पंख दे रहा है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव के मंशानुरूप सीएसआर मद और दिल्ली की प्रतिष्ठित आईएएस एकेडमी के सहयोग से संचालित इस संस्थान में 200 प्रतिभाशाली युवाओं (100 पीएससी एवं 100 व्यापम अभ्यर्थी) को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है।

जहां पहले पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को रायपुर, बिलासपुर या दिल्ली का रुख करना पड़ता था, वहीं अब उन्हें अपने ही जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ शिक्षकों की मार्गदर्शन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

दिल्ली आईएएस एकेडमी के संस्थापक  सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि भोरमदेव विद्यापीठ कोचिंग एक ऐसा संस्थान है जहां आधुनिक तकनीकों, सुविधाजनक वातावरण और अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की प्रभावी तैयारी करवाई जा रही है। यहां एयर कंडीशन्ड कक्षाओं, डिजिटल बोर्ड, स्मार्ट क्लासेज, पुस्तकालय और स्वच्छ कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को बड़े शहरों जैसी सुविधा और माहौल प्राप्त हो रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन दिल्ली आईएएस एकेडमी के वरिष्ठ शिक्षक  प्रशांत एवं श्री देव द्वारा किया जा रहा है, जो प्रतिदिन छह घंटे की क्लास लेकर विद्यार्थियों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन दे रहे हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर इस कोचिंग सेंटर का संचालन  रूपेश मिश्रा (ब्रांच हेड) और उनके सहयोगी  राकेश टंडन द्वारा कुशलता से किया जा रहा है।

इस संस्थान में अध्ययनरत छात्रा चंचल ने बताया कि "हम सभी विद्यार्थी उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा जी के इस प्रयास के लिए आभारी हैं। पहले जहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर जाना पड़ता था, अब वही गुणवत्ता की शिक्षा अपने शहर में मिल रही है। हम सब पूरे समर्पण से पढ़ाई कर रहे हैं और जिले का नाम रोशन करना चाहते हैं।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि "हमारा लक्ष्य है कि कोई भी प्रतिभाशाली युवा केवल संसाधनों के अभाव में अपने सपनों से समझौता न करे। भोरमदेव विद्यापीठ के माध्यम से हम युवाओं को वह मंच प्रदान कर रहे हैं, जहां से वे राज्य सेवा, पुलिस सेवा, शिक्षकीय सेवा सहित अन्य प्रतिष्ठित पदों पर चयनित होकर समाज के सशक्त स्तंभ बन सकें। यह संस्थान आज केवल एक कोचिंग सेंटर नहीं, बल्कि कबीरधाम की प्रतिभाओं को संवारने और संजोने का केंद्र बन चुका है।"

पहले बैच के छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले बैच के विद्यार्थी अत्यंत अनुशासित और समर्पित होकर पढ़ाई में लगे हुए हैं। उन्हें नियमित कक्षाएं, समय-समय पर टेस्ट सीरीज़, करंट अफेयर्स अपडेट, साक्षात्कार की विशेष तैयारी, और मोटिवेशनल सेशन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। विद्यार्थियों के बढ़ते आत्मविश्वास और उत्साह से साफ झलकता है कि निकट भविष्य में कबीरधाम जिले से बड़ी संख्या में प्रशासनिक, शासकीय और शैक्षिक सेवाओं में चयनित उम्मीदवार सामने आएंगे।

ये भी पढ़े : विधायक दीपेश साहू भक्त माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हुए शामिल










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments