रायपुर : उत्तर छत्तीसगढ़ सरगुजा तीन दिनों तक राजनीतिक पाठशाला का केंद्र बिंदु रहेगा. सरगुजा के मैनपाठ में भाजपा के नेता संगठन और सत्ता के बीच राजनीति का पाठ पढ़ेंगे. इस राजनीति पाठशाला बतौर मास्टर जेपी नड्डा और अमित शाह दिल्ली से आएंगे.पाठशाला कहाँ और किस तरह से लगाई जाएगी इसकी तैयारियां पार्टी के नेताओं से शुरू कर दी है. प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के साथ प्रदेश पदाधिकारियों ने मैनपाट में प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
दरअसल भाजपा का प्रदेश प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 से 9 जुलाई तक सरगुजा के मैनपाट में आयोजित है. इस शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. वहीं शिविर का समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. तीन दिनों तक आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्ता और संगठन के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़े : बिलासपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी आधुनिक एजुकेशन सिटी
जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि सत्ता और संगठन के बीच तालमेल स्थापित करने के साथ अन्य मुद्दों पर शिविर आयोजित किया गया है. मैनपाट के तिब्बती मॉनेस्ट्री हॉल में होने वाली बैठक में भाजपा के सभी सांसद, विधायक उपस्थित रहेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा सरगुजा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, पवन साय सहित सभी दिग्गज नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा.
Comments