किफायती आवास को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल

किफायती आवास को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल

 रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में किफायती आवास को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की है। अब किसान दो से 10 एकड़ कृषि भूमि पर अपने सपनों का तीन मंजिला तक मकान बना सकेंगे।इसके लिए उन्हें केवल निर्धारित शुल्क जमा करना होगा, जिसके बाद भूमि का डायवर्सन (उपयोग परिवर्तन) स्वतः मान्य हो जाएगा। यह योजना छत्तीसगढ़ किफायती आवास योजना 2025 के तहत लागू की जाएगी।

इसमें भूखंड का अधिकतम आकार 150 वर्ग मीटर और प्रति आवासीय इकाई का क्षेत्रफल 90 वर्ग मीटर तक होगा। योजना में सामूहिक व संयुक्त आवास शामिल होंगे और इसका लाभ वे भूखंड ले सकेंगे जो पारिवारिक विभाजन से मुक्त हों। बिल्डर या कॉलोनाइजर संयुक्त उपक्रम के माध्यम से इस योजना में भागीदारी कर सकते हैं। कॉलोनाइजर वे होंगे जो विधिवत पंजीकृत संस्था या सहकारी सोसायटी के तहत कालोनी विकसित करें।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

निर्माण के लिए इतनी भूमि होना जरूरी

निर्माण के लिए न्यूनतम 3.25 एकड़ भूमि आवश्यक है, जिसमें कम से कम 1.25 एकड़ क्षेत्र आवासीय प्रकोष्ठ के लिए होगा। योजना में नौ मीटर चौड़ी सड़क, छह मीटर आंतरिक मार्ग और कम से कम पांच प्रतिशत खुला क्षेत्र अनिवार्य होगा। अगर कृषि भूमि पर योजना प्रस्तावित है तो एक किलोमीटर की परिधि में 18 मीटर चौड़ी सड़क का होना आवश्यक है। भवन की अधिकतम ऊंचाई नौ मीटर और अधिकतम तीन मंजिल (ग्राउंड प्लस दो) होगी।

ये भी पढ़े : बिलासपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी आधुनिक एजुकेशन सिटी

सरकार दूर करेगी कठिनाई

शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी नियम के पालन में कठिनाई आती है तो वह अधिनियम के अनुरूप आदेश जारी कर समाधान करेगा। प्रस्तावित योजना के लिए निर्धारित शुल्क देने होंगे। केवल इन नियमों के अंतर्गत प्रस्तावित योजना के लिए स्वतः कृषि से आवासीय भू- उपयोग लिए उपांतरण माना जाएगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments