धमतरी : कोड़ेबोड़ गांव में शनिवार देर रात दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, रमेश नवरंगे और सत्यम नागार्ची के बीच शराब और खाने-पीने को लेकर मजाक शुरू हुआ जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गया। बहस के दौरान सत्यम ने रमेश को धमकी दी और वहां से चला गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
रात करीब 11 बजे सत्यम अपने 6-7 साथियों के साथ डंडे और लोहे की रॉड लेकर रमेश के घर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। झगड़ा शांत कराने पहुंचे रमेश के पिता कोमल नवरंगे पर भी आरोपियों ने बेरहमी से वार किया। उन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल कुरूद लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हमले के बाद आरोपी फिर रमेश के घर पहुंचे और उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य आरोपी सत्यम नागार्ची सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या, जानलेवा हमला और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़े : शराब दुकान को लेकर स्थानीय महिलाओं में भारी आक्रोश
Comments