ब्रेकअप से नाराज युवक ने गर्लफ्रेंड पर किया जानलेवा हमला,आरोपी गिरफ्तार

ब्रेकअप से नाराज युवक ने गर्लफ्रेंड पर किया जानलेवा हमला,आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: ब्रेकअप से नाराज युवक ने कोरबा से आकर अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान युवती की बहनों ने किसी तरह बीच-बचाव की कोशिश की। तब युवक ने उन पर भी ताबड़तोड़ वार किया। युवतियों के शोर मचाने पर युवक वहां से भाग निकला। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की टीम ने आरोपी और उसके साथी को कोरबा जिले में घेराबंदी कर पकड़ लिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

बता दें कि कोरबा जिले में रहने वाली उर्मिला श्रीवास अपनी बहनों के साथ किराए के मकान में रहकर निजी संस्थान में काम करती थी। शुक्रवार की रात उसके कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे। कमरे में खून फैला हुआ था। उर्मिला की बहन सुनीता उर्फ सुषमा टायलेट में बंद थी। उर्मिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में किचन में पड़ी थी। उसकी बहन रानी उर्फ प्रमिला दरवाजे के पास खून से लथपथ थी। उनकी स्थिति देखते हुए पड़ोसी तत्काल ऑटो लेकर आए।

घायलों को ऑटो में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। इधर घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल में उर्मिला ने बताया कि कोरबा जिले के ग्राम अरदा निवासी अमन पटेल (25) से उसका प्रेम संबंध था। बाद में युवती ने उससे संबंध तोड़ लिया। इसी बात से युवक नाराज था। युवक ने उनके घर आकर युवती से बात करने की कोशिश की। मना करने पर उसने धारदार हथियार से उर्मिला पर हमला किया। इसे देख उसकी बहनों ने बीच-बचाव की कोशिश की। तब युवक ने उन पर भी जानलेवा हमला किया। शोर मचाने पर युवक वहां से भाग निकला।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी युवक शनिवार की सुबह बिलासपुर से कोरबा जाने के लिए निकला है। तब पुलिस की टीम ने कोरबा जिले में घेरांबदी कर अमन और उसके साथी अमित कुमार सिंह (22) निवासी ग्राम अरदा को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए शुक्रवार की शाम कोरबा से बिलासपुर आया।

कोर्ट में आरोपी को पेश करेगी पुलिस

यहां वह गीतांजली सिटी में रहने वाले अपने दोस्त के घर पर रुककर रात होने का इंतजार करता रहा। रात करीब नौ बजे वह युवती के घर पहुंचा। वहां पर युवती ने उससे बात करने से इनकार कर दिया। इसी बात पर उसने तीनों बहनों पर जानलेवा हमला किया। इसके बाद वह रातभर अपने दोस्त के घर पर रहा। सुबह होते ही बाइक पर वह अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था। घर पहुंचने से पहले ही वह पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस ने युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों को न्यायालय में पेश करने कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े : किसानों की तिजोरी भर देगी टमाटर की ये किस्म,जानिए कैसे करें खेती










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments