धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से अवैध खनिज परिवहन का मामला सामने आया है। जहां कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर अवैध खनिज परिवहन, भण्डारण और उत्खनन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
जानकारी के अनुसार, खनिज विभाग सहित राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को अवैध परिवहन और ओवरलोड करते कुल 26 हाइवा जब्त की गई है। यह परिवहन सुबह बारिश होते समय बिना पिटपास के हो रही थी। इनमें 18 हाइवा बिना पिटपास के और 8 हाईवा ओवरलोड के शामिल हैं। वाहनों को जब्त किया गया। यह हाईवा धमतरी जिले के भोयना, मथुराडीह एवं जंवरगांव मार्ग से जब्त किए गए हैं।
उक्त कार्रवाई के दौरान ये रहे मौजूद
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि, इस कार्रवाई में तहसीलदार अखिलेश देशलहरे, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार डहरे, पटवारी विनोद पटेल, सहायक उप निरीक्षक रमेश साहू एवं 14 अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

Comments