विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह के समक्ष विधायक हर्षिता ने रखी क्षेत्र की मांग

विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह के समक्ष विधायक हर्षिता ने रखी क्षेत्र की मांग

डोंगरगढ़ :  मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में शनिवार को आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के समक्ष क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने क्षेत्र की मांगों को रखा है। उन्होंने मंच के माध्यम से कहा कि पूर्व की सरकार के समय से वाई सेफ ब्रिज की मांग आ रही थी, लेकिन जिस समय माता रानी की कृपा मिलती है, उस समय यह कार्य हो जाता है, यह मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि यह मेरे कार्यकाल में वाईसेप ब्रिज का भूमिपूजन कार्य संपन्न हुआ। विधायक हर्षिता ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि शहर में भारी वाहनों के आवाजाही से लोगों को दुर्घटना होने का भय लगा रहता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बायपास रोड बनाना अति आवश्यक है, जिससे कि भारी वाहनों की शहर के बाहर से आवाजाही हो। इसी प्रकार उन्होंने शहर में नया बस स्टैंड का निर्माण, करेला स्थित माता भवानी के दर्शनार्थियों को आवाजाही में सुविधा मिले, इस दृष्टि से उन्होंने ढारा से भंडारपुर मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य हेतु राशि जल्द स्वीकृत करने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष मांग की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, उपाध्यक्ष किरण साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बन्नोआना, नपा अध्यक्ष रमन डोंगरे, जनपद अध्यक्ष लता सिन्हा, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष दिनेश गांधी मंचस्थ थे।

ये भी पढ़े : रायपुर से बरामद की गई नाबालिग अपहृता, गिफ्ट का लालच देकर आरोपी ने किया दुष्कर्म









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments