कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

रायगढ़ : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टर चेम्बर-प्रतीक्षा कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनसामान्य से चर्चा करते हुए उनकी मांग समस्या एवं शिकायत सुनी। इस दौरान सहायक कलेक्टर अक्षय दोशी, डिप्टी कलेक्टर  रेखा चंद्रा उपस्थित रही। उल्लेखनीय है कि प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाला जनदर्शन कलेक्टर के निर्देश पर अब से हर सोमवार को दोपहर 12.30 बजे से आयोजित होगा।

जनदर्शन में आज महापल्ली निवासी  हेमसागर भोय पहुचे। उन्होंने वृद्धा पेंशन दिलवाने का आग्रह किया। इसी तरह रायगढ़ के जनकराम इन्द्रावार बी.पी.एल राशनकार्ड बनवाने की मांग को लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी 63 वर्षीय श्रीमती राधा सिंह के नाम से सामान्य राशनकार्ड बना हुआ है, जबकि 2011 के सर्वे सूची में आवेदक का नाम गरीबी रेखा में था। उन्होंने बताया कि उनके पास आय का कोई साधन नहीं हैं। उन्होंने बी.पी.एल कार्ड बनवाने हेतु आग्रह किया। राजीव गांधी नगर रायगढ़ निवासी कुमार तीर्थ बुद्ध मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में मनोरोग चिकित्सक पदस्थापना की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज रायगढ़ सह बाबा गुरूघासीदास स्मृति चिकित्सालय में मनोरोग चिकित्सक नहीं होने से मनोरोगियों एवं अध्यनरत चिकित्सक छात्र-छात्राओं को इलाज एवं अध्ययन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अविलंब मनोरोग विशेषज्ञ नियुक्त करने हेतु आग्रह किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

गांधीगंज रायगढ़ निवासी रमेश कुमार अग्रवाल अतिक्रमण हटाने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गांधीगंज में बीच रोड़ में एक व्यक्ति द्वारा झोपड़ी बनाकर आवागमन बाधित कर दिया गया है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने उक्त झोपड़ी को हटवाने का आग्रह किया। पटेलपाली निवासी श्री चन्द्रकुमार अपनी पुत्री की प्रवेश संबंधी आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री दिव्यांग है, जो सामान्य बच्चों की तरह सभी बच्चों के साथ नहीं पढ़ सकती, जिससे उसकी शिक्षा पिछड़ रही है। उन्होंने अच्छे स्कूल में प्रवेश हेतु आर्थिक सहायता की मांग की।

लोचन नगर निवासी बनवारी लाल देवांगन नवीनीकृत पट्टा प्रदाय की मांग को लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि नवीनीकरण आदेश के तहत उनका नाम नजूल खाते में नामांतरण किया गया है, जिसके पश्चात उनके द्वारा पूरे रकबे का चालान भी पटाया गया, लेकिन पट्टा मांगे जाने पर मूल रकबा की जगह पर मात्र 48 वर्गफुट का पट्टा प्रदान किया गया। उन्होंने पुनर्विलोकन करते हुए नवीनीकृत पट्टा प्रदान करने का निवेदन किया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति माध्यमिक शाला भूपदेवपुर द्वारा आज विज्ञान शिक्षक को यथावत रखने की मांग को लेकर जनदर्शन पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शा.पूर्व.मा.शाला भूपदेवपुर में पदस्थ शिक्षिका का युक्तियुक्तकरण के तहत त्रुटिपूर्ण तरीके से अतिशेष दिखाकर स्थानांतरण कर दिया गया है। तीन आश्रित गांव का एक मात्र मा. शाला है, जिसमें विज्ञान शिक्षक नहीं होने से बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानंातरण निरस्त कर शिक्षिका को यथावत रखने की मांग की। शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र निवासी रायगढ़ श्रीमती मंजुलता उरांव ने अपने पड़ोसी द्वारा शासकीय आवास में अत्यधिक संख्या में कुत्ता एवं बिल्ली पालने की शिकायत लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि शासकीय आवास क्रमांक एच 38 कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती शीला तांडी को आबंटित है। जिसमें वह स्वयं निवासरत ना होकर उनके द्वारा अवैध रूप से अत्यधिक संख्या में आवारा कुत्तों एवं बिल्लियों को रखा गया है। जिससे उनके अनुपस्थिति में पशुओं द्वारा भौंका जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वही बच्चों के खेलते समय भौंकना एवं दौड़ाने के कारण बच्चों का खेल-कूद बंद होने से शारीरिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही है। साथ ही परिसर में गंदगी एवं बदबू से परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने पशुओं को परिसर से हटवाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के समय सीमा का विशेष ध्यान रखत हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

दिव्यांगों को मिला मोटराईज्ड ट्रायसायकल
गत दिवस कलेक्टर जनदर्शन रायगढ़ में वार्ड क्रमांक 32 जूटमिल निवासी 75 वर्षीय श्री राम प्रवेश, पुसौर के ग्राम दाउ भटली निवासी 44 वर्षीय लक्ष्मी डनसेना एवं ग्राम बांझीनपाली निवासी 75 वर्षीय श्री घुरवा चौहान ने अपनी दिव्यांगता के कारण चलने फिरने में हो रही समस्या से अवगत करवाते हुए मोटराईज्ड ट्रायसायकल हेतु आवेदन दिया था। उक्त तीनों आवेदनों पर समाज कल्याण विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हितग्राहियों की दिव्यांगता एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए आवागमन की सुविधा हेतु मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया। मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से हितग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

ये भी पढ़े:  युक्तियुक्तकरण से स्कूलों में फिर से सुनाई दे रहे हिंदी अंग्रेजी के पाठ और गणित के सवालों की गूंज









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments