परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : एकता परिषद जन संगठन छत्तीसगढ़ भारत के उपरोक्त सभी वरिष्ट साथियों का दल अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। भाई सुदामा ठाकुर एवं कल्याण सिंह कपिल की अगुवाई में गरियाबंद, महासमुंद जिले रायपुर संभाग छत्तीसगढ़ के इक्कीस सदस्यों का समुह भगवान बर्फानी बाबा अमरनाथ धाम एवं मां भगवती वैष्णो देवी दर्शन हेतु रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंच ट्रेन से रवाना हुए । वहीं इस मंगलमय सफल यात्रा के लिए एकता परिषद की ओर से शुभकामनाएं संप्रेषित की गई।यह टीम भगवान बर्फानी शिव भोला अमर नाथ आध्यात्मिक दर्शन हेतु यात्रा जम्मू-कश्मीर के लिए प्रवास पर निकली है और यात्रा पुरा कर वापस लौटेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
Comments