विधायक के वादे पर ऐतबार लेकिन शराब दूकान बंद होने के प्रशासकीय आदेश जारी होने  तक जारी रहेगा धरना

विधायक के वादे पर ऐतबार लेकिन शराब दूकान बंद होने के प्रशासकीय आदेश जारी होने तक जारी रहेगा धरना

आरंग :  ग्राम खौली में शराब दूकान खोलने के इच्छुकों से शासन द्वारा निविदा आमंत्रित करने के चलते बीते 25 जून से धरना - प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह द्वारा शराब दूकान न खुलने देने के कथित वादे के बाद आज ग्रामीणो की बैठक में वादे पर ऐतबार तो किया‌ गया लेकिन बतौर ऐहतियात प्रशासनिक आदेश जारी होने तक धरना को जारी रखने का निर्णय लिया । प्रतिनिधि मंडल व गुरु के बीच हुयी चर्चा व किये गये वादे की जानकारी श्री गुरु के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे पूर्व क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय शर्मा ने धरना में बैठे ग्रामीणों को दी ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

 ज्ञातव्य हो कि बीते मार्च माह में ही खौली में शराब दूकान खोलने के प्रयास की जानकारी मिलने के साथ ही ग्रामीणों ने एक दिनी धरना - प्रदर्शन का आयोजन कर अपना विरोध दर्ज कराया था । इस आयोजन में शिरकत करने आये क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में से एक शराब विरोधी मुहिम में जुटे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने शराब दूकान खोलने पंचायत द्वारा प्रस्ताव दिये जाने का रहस्योद्घाटन कर माहौल को गर्म कर दिया था जिसका पंचों द्वारा विरोध भी किया गया। इससे गर्म हुये माहौल के ‌बीच ही सरपंच द्वारा प्रस्ताव देने की जानकारी देते हुये बतलाया गया कि मंदिर हसौद तहसीलदार द्वारा अपने कार्यालय में उसके सहित पंचायत सचिव व कम्युनिस्ट आपरेटर को अपने कार्यालय में बुला जबरिया प्रस्ताव लिखवाया गया है जिसकी जानकारी पंचों को नहीं है। इस पर इसकी लिखित शिकायत शासन - प्रशासन के उच्च अधिकारियों से करने का आग्रह किया गया जो मिली जानकारी के अनुसार नहीं किया गया है । इधर इसके बाद क्षेत्रीय विधायक से मिलने गये प्रतिनिधि मंडल द्वारा कथित रूप से आश्वासन मिल जाने की जानकारी दिये जाने से संतुष्ट ग्रामीणों ने आंदोलनात्मक रुख़ न अपनाने का निर्णय ले लिया । इसी जुलाई माह में खौली में शराब दूकान खोलने के लिये जगह उपलब्ध कराने के इच्छुक ग्रामीणों से निविदा आमंत्रित किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बीते 25 जून से पुनः धरना - प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसे नजदीकी ग्रामों के जनप्रतिनिधियों सहित प्रबुद्ध व जागरूक ग्रामीणों का समर्थन दिनोंदिन बढ़ रहा था । इधर इस आयोजन से जुड़े सूत्रों के अनुसार शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय नजदीकी ग्राम टेकारी निवासी श्री शर्मा ने जबरिया प्रस्ताव के विरुद्ध शिकायत न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये धरना में शिरकत न कर नैतिक समर्थन देते हुये ग्रामवासियों से एकजुटता दिखा जगह देने निविदा न डालने व‌ पंचायत द्वारा जगह उपलब्ध न कराने पर किसी भी हालत में प्रशासन द्वारा शराब दूकान न‌ खोल पाने की ओर आगाह करते हुये ग्राम की शासकीय भूमि पर प्रशासन द्वारा जबरिया शराब दूकान खोलने की स्थिति में आंदोलनात्मक रुख़ अपनाने के साथ - साथ ऐसे करने वाले अधिकारी के खिलाफ उसके व्यक्तिगत नाम से उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की सलाह दी है ।

ये भी पढ़े : बस स्टैंड का निरीक्षण कर यात्रियों से मिले कलेक्टर रणबीर शर्मा

इधर जानकारी के अनुसार बीते कल धरनास्थल पहुंचे ‌पूर्व क्षेत्रीय जनपद सदस्य के सुझाव पर आज सोमवार को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री गुरु से मुलाकात की जिन्होंने किसी भी कीमत पर खौली में शराब दूकान न खुलने देने का अपना पूर्ववर्ती वादा को‌ दुहराने  के साथ - साथ ग्राम पंचायत से कथित  शराब दूकान खोलने संबंधी पारित प्रस्ताव को निरस्त करने का प्रस्ताव अविलंब पारित कर जिलाधीश व  अनुविभागीय अधिकारी को‌ देने  का निर्देश दिया । साथ ही  अवैध शराब विक्रेताओं तथा आबकारी व पुलिस प्रशासन के मैदानी अमला के बीच सांठगांठ होने से अवैध शराब बिक्री न‌ थमने की शिकायत पर ग्रामीण व्यवस्था के तहत अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने व सहयोग का आश्वासन दिया । इधर क्षेत्र के प्रबुद्ध व जागरूक नागरिकों का‌ कहना है कि शासन शराब दूकान खोलने के आदेश को निरस्त करता है अथवा  ग्रामीण  फरमान के चलते  निविदा न डालने के कारण खौली में शराब दूकान नहीं खुलता यह देखना दिलचस्प होगा। इधर ग्रामीणों की बैठक में शराब दूकान खोलने के ‌आदेश के निरस्तीकरण आदेश जारी होने के ‌बाद श्री गुरु का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया ।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments