राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मंगलवार को राजनांदगांव जाएंगे। जहां वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कुल 165 पदों पर नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरे प्रदेश में सबसे कम समय में पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है। इन नियुक्तियों से राजनांदगांव जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नया जीवन मिलेगा, साथ ही युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के सशक्त अवसर भी प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
इन नियुक्तियों के माध्यम से जिले के 17 शेष आयुष्मान आरोग्य मंदिर अब पूरी तरह से क्रियाशील हो जाएंगे। वहीं 54 नर्सिंग स्टाफ, 6 रेडियोग्राफर, 4 आयुष चिकित्सा अधिकारी, 2 दंत चिकित्सक, 3 काउंसलर, 1 मनोवैज्ञानिक, 14 पुरुष स्वास्थ्य संयोजक, 21 सचिवीय सहायक, 17 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, 21 एएनएम / एनएचएम, 3 परामर्शदाता (एनएचएम), 1 मनोवैज्ञानिक (एनएमएचपी), 2 डेंटल सर्जन, 1 टीबी स्वास्थ्य आगंतुक (एनटीईपी), 15 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 1 तकनीकी सहायक (एनपीपीसीडी), 1 व्यक्तिगत सहायक (डीपीएचएन), 1 अटेंडेंट (एसए-एनएमएचपी), 1 डेंटल असिस्टेंट (एनयूएचएम), 1 नेत्र सहायक (एनयूएचएम), 1 प्रयोगशाला सहायक (आईडीएसपी) जैसे पदों की बहाली से स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।
कई विकासकार्यों का करेंगे भूमिपूजन
इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कल परमालकसा में कुल 18 लाख रुपए से अधिक की लागत से निर्मित महिला भवन, बोरखानन, साइकिल स्टैंड सहित 5 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। ये विकास कार्य क्षेत्रीय आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं, जो ग्राम स्तर पर बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेंगे और क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
Comments